trendingNowhindi4023557

Lord Ganesh Vastu Tips : रख रहे हैं घर में इस तरह की गणेश प्रतिमा तो हो सकता है नुक़सान

Lord Ganesh Vastu Tips : घर में कैसे रखें गणेश प्रतिमा की नहीं लगे वास्तु दोष. इन कुछ चीज़ों का ध्यान ज़रुर रखेंं.

 Lord Ganesh Vastu Tips : रख रहे हैं घर में इस तरह की गणेश प्रतिमा तो हो सकता है नुक़सान
गणेश पूजन

डीएनए हिंदी : इन दिनों गणेश की प्रतिमा गिफ्ट स्टफ में ख़ास जगह रखती है. विघ्नहर्ता की प्रतिम पूजा स्थलों ही नहीं अब घरों की सजावट का भी हिस्सा बनती जा रही है. लोग गणेश की मूर्ती से अपने घरों को सजाने लगे हैं पर कई बार हम भगवान गणेश( Lord Ganesh Vastu Tips) की ऐसी मूर्तियां रख लेते हैं, जो अमंगलकारी और वास्तुदोष को बढ़ाने वाली हो सकती हैं. आइए जानते हैं कि घर, दुकान, दफ्तर आदि जगहों पर किस प्रकार की गणेश जी की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए.


- घर के अंदर कभी भी प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. वास्तु के अनुसार, मिट्टी, गोबर, धातु या क्रिस्टल से बनी मूर्तियों को अच्छा और शुभ माना गया है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन बातों को ध्यान में रखकर लोगों को परखें, नहीं खाएंगे धोखा


- घर के अंदर जो भी गणेश जी की मूर्ति लाएं, वह बैठी हुई मुद्रा में हो तो ज्यादा अच्छा होगा. यह घर के लिए अच्छा होता है. काम वाली जगह पर खड़े गणपति की मूर्ति लगानी चाहिए, जिसमें भगवान गणेश का पैर धरती से स्पर्श करता हो.


- घर के अंदर आपको उस गणेश मूर्ति( Lord Ganesh Vastu Tips) को स्थापित करना चाहिए, जिसकी सूंड बांई तरफ मुड़ा हो. ऐसी मान्यता है कि इस तरह के गणेश मूर्ति की पूजा सामान्य तरीके से भी हो सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.