trendingPhotosDetailhindi4038150

Astro Tips: घर के मंदिर से हटा दें ये 4 चीजें, वरना दुख और दुर्भाग्‍य नहीं छोड़ेगा पीछा

डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म शास्त्रों में मंदिर को एक बहुत ही पवित्र स्थान माना जाता है और इससे जुड़ी हर चीज का अपना अलग महत्व होता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में इन 4 चीजों को रखना अशुभ माना गया है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें घर के मंदिर में रखना बिल्कुल भी नहीं शुभ माना जाता. तो चलिए जानें क्‍या हैं घर के मंदिर से जुड़ी ये काम की बात.   

 

1.घर में है मंदिर, तो जान लें ये बात

घर में है मंदिर, तो जान लें ये बात
1/5

घर के मंदिर में पूजा नियमों का सख्‍ती से पालन करना जरूरी है क्‍योंकि एक छोटी सी चूक भी आपके घर की सुख-शांत‍ि और खुशि‍यों पर ग्रहण लगा सकती है. घर के मंदिर में भगवान की प्र‍तिमा रखने से लेकर पूजन करने तक के नियम अलग होते हैं. इसलिए घर के मंदिर में अगर आपके 4 चीजें हैं तो उन्‍हें हटा दें या भगवान को  मंदिर में थापित करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें.



2.भगवान के रौद्र रूप की मूर्ति

भगवान के रौद्र रूप की मूर्ति
2/5

घर के मंदिर में भूलकर भी किसी भी देवी या देवता की रौद्र रूप वाली प्रतिमा या तस्वीर न लगाएं. ईश्‍वर का रौद्र रूप घर में रखना अशांत‍ि या कष्‍ट का कारण बनता है. देवी काली, भगवान शंकर के रौद्र रूप घर के मंदिर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है. 



3.बड़ी मूर्ती कभी घर के मंदिर में न रखें

बड़ी मूर्ती कभी घर के मंदिर में न रखें
3/5

घर के मंदिर में बड़ी मूर्तियों कभी नहीं रखनी चाहिए. घर में अंगूठे के पोर के बराबर ही मूर्ति रखना चाहिए. 



4.मंदिर ही नहीं, घर में भी न रखें खंडित मूर्ति

मंदिर ही नहीं, घर में भी न रखें खंडित मूर्ति
4/5

घर के मंदिर में भूलकर भी खंडित मूर्ति नहीं  रखें. इससे इससे भगवान का अपमान होता है और घर में अशुभ कार्य होने लगते हैं. 



5.गणपत‍ि जी की कई मूर्तियां

गणपत‍ि जी की कई मूर्तियां
5/5

घर के मंदिर में कभी भी गणपत‍ि जी की एक से अधिक प्रतिमा न रखें. इससे दुर्भाग्‍य आता है. भले ही घरमें आप  भगवान की मूर्तियां या तस्वीर लगा लें  लेकिन पूजा केवल एक ही करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.



LIVE COVERAGE