Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Babies Names: रामायण में से चुने बच्चे के लिए आध्यात्मिक और मॉडर्न नेम, यहां देखें लिस्ट

Baby Boy Names Inspired By Ramayana: बेटे के लिए कोई आध्‍यात्मिक के साथ ही मॉडर्न और यूनिक नाम देख रहे हैं तो इस लिस्ट से नाम चुन सकते हैं.

Babies Names: रामायण में से चुने बच्चे के लिए आध्यात्मिक और मॉडर्न नेम, यहां देखें लिस्ट

Baby Boy Names

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः आप अपने बेटे का कोई धार्मिक नाम रखना चाहते हैं तो रामायण में से कोई नाम (Baby Boy Names Inspired By Ramayana) रख सकते हैं. रामायण के इन नामों (Baby Boy Name List) में से आप बेटे के लिए आसानी से कोई नाम (Baby Name List) चुन सकते हैं. आज हम आपको रामायण से लिए गए नामों की लिस्ट के बारे में बताने वाले हैं. यह सभी नाम आध्‍यात्मिक के साथ ही मॉडर्न और यूनिक (Unique Baby Boy Names List) भी हैं.

रामायण के नामों में से चुने बेटे के लिए नाम (Baby Boy Names Inspired By Ramayana)
अगस्त्य - रामायण काल के महान ऋषि अगस्त्य का नाम बहुत ही अच्छा है. यह नाम आप बेटे के लिए चुन सकते हैं. यह नाम आध्यात्मिक होने के साथ नया सा भी है.
अलेख्य - आप बेटे के लिए अलेख्य नाम भी चुन सकते हैं इसका अर्थ चित्र है. आप बेटे के लिए यूनिक नाम चुन सकते हैं.

यह भी पढे़ं- चालीसा में हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे को करते हैं सूट, यहां है लिस्ट

भरत - प्रभु श्रीराम के भाई भरत के नाम पर भी आप लाडले के लिए नाम चुन सकते हैं. यह आध्यात्मिक नाम के साथ ही अच्छा नाम भी है.
केयुर - आपके लाडले बेटे के लिए केयुर नाम भी बहुत ही अच्छा है. केयुर रामायण में बाजूबंद यानी आभूषण के लिए था. 
जनक - माता सीता के पिता का नाम जनक था. आप बेटे के लिए जनक नाम भी चुन सकते हैं. यह बहुत ही अच्छा नाम है.

लव और कुश - भगवान राम के पुत्रों का नाम लव और कुश था. आप लाडले बेटे को इन नामों में से कोई नाम दें सकते हैं. अगर जुड़वा बच्चों के लिए नाम देख रहे हैं तो लव-कुश दोनों ही नाम बच्चों के लिए अच्छे है.
लक्ष्मण और शत्रुग्न - भगवान राम के छोटे भाईयों का नाम लक्ष्मण और शत्रुग्न था. आप बच्चे के लिए रामायण में से कोई नाम रखना चाहते हैं तो इन नामों में से नाम रख सकते हैं.

यह भी पढे़ं- बेटे को दें भगवान गणेश से प्रेरित ये नाम, मिलेगा बुद्धि और यश का आशीर्वाद

भगवान राम के नाम
राम, रमण, रघु, राघव, अयान, अथर्व, ईवान, अयांश आप अपने बेटे के लिए भगवान राम से जुड़े इन नामों में से कोई भी नाम चुन सकते हैं. इन नामों को रखने से आपके बेटे के ऊपर भगवान की कृपा बनी रहेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement