Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Bad Habit Side Effects: कंगाल बना देती हैं व्यक्ति की बुरी आदतें, भरी तिजोरी भी हो जाती है खाली

अमीर बनने के लिए मेहनत के साथ ही बुरी आदतों को छोड़ना भी बेहद जरूरी है. ये बुरी आदतें आपकी भरी तिजोरी को भी खाली कर देता है. यह आदतें घर में वास्तु दोष लगा देती हैं. 

Latest News
Bad Habit Side Effects: कंगाल बना देती हैं व्यक्ति की बुरी आदतें, भरी तिजोरी भी हो जाती है खाली
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: (Bad Habit Side Effects) हर व्यक्ति का सपना अमीर बनने का होता है. इसके लिए वह दिन रात मेहनत करते हैं, लेकिन बहुत से खराब किस्मत, वास्तु दोष और अपनी कुछ खराब आदतों की वजह से गरीब बनकर रह जाते हैं. खूब पैसा कमाने पर भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. अगर आप में ऐसी आदतें हैं तो इन्हें जल्द ही बदल लें. ऐसा न करने पर भरी तिजोरी भी खाली हो सकती है. मां लक्ष्मी की नाराज होकर घर से वापसी कर देती है. इसके चलते लोग कंगाल हो जाते हैं. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये बुरी आदतें नकारात्मक ऊर्जाओं को घर में प्रवेश कराती है. इसे व्यक्ति के घर में कलह, झगड़ा, बीमारी का प्रवेश होता है. ऐसी स्थिति में खूब पैसा कमाने पर भी सारा पैसा पानी की तरह व्यर्थ में बह जाता है. हर काम की शुरुआत में बाधा आती है. आइए जानते हैं वो खराब आदतें जो आपको आगे बढ़ने की जगह पीछे खिंचती हैं. कहीं आप भी तो उन आदतों के शिकार तो नहीं हैं...

Camphor Upay: घर में इन 5 जगहों पर रखें कपूर के 5 टुकड़े, लक्ष्मी के साथ कुबेर भी चले आएंगे आपके द्वार

एक ही स्थान पर रखें जूते चप्पल

कुछ लोग घर में प्रवेश करने के साथ ही जूते चप्पलों को इधर उधर उतार देते हैं. यह चप्पल बिखरे पड़े रहते हैं. यह देखने में तो गंदा लगता ही है. वास्तु दोष को भी प्रभावित इसे कर्मों का सही फल नहीं मिल पाता. घर के मुख्य द्वार पर पड़े जूते चप्पल मां लक्ष्मी के रास्ते को रोकते हैं. यही वजह है कि घर में मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती. घर में नकारात्मकता आती है. यह खुशियों में ग्रहण लगाती है. आप में भी ऐसी आदत है तो तुरंत सुधार लें. 

कपड़ों को कहीं भी डालने की आदत

वास्तु शास्त्र की मानें तो​ घर में बिखरे और गंदे कपड़े वास्तु दोष को प्रभावित करते हैं. अगर आपके घर में भी ऐसा ही हाल है तो तुरंत बदल लें. कपड़ों को साफ रखने के साथ ही एक जगह पर तय लगाकर रखें. बाहर से आने पर कपड़ों को बिस्तर या मेज पर डालने की जगह एक स्थान पर सही से रखें. इसे घर तो व्यवस्थित रहता ही है. मां लक्ष्मी भी सफाई देखकर घर में आती है. 

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर बन रहा है महायोग, जानिए मूर्ति स्थापना और विसर्जन का शुभ समय

झूठे बर्तन न रखें 

कुछ लोग घर में खाना खाने के बाद झूठे बर्तनों को कहीं भी रख देते हैं. वहीं रात के झूठे बर्तनों को अगले दिन सुबह या शाम को साफ करते हैं. ऐसा करने से घर में वास्तु दोष लगता है. यह घर में कलेश को प्रभावित करता है. मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है. खूब कमाने पर भी घर में बरकत नहीं होती. आपकी ये आदतें मां लक्ष्मी की नाराजगी की वजह बनती हैं. इन्हें छोड़ते ही आपकी स्थिति में सुधार होना शुरू हो जाएगा.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement