Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Vastu Tips: भूलकर भी न खरीदें इस आकार की जमीन, धर्म-सुख और वंश हानि के बनते हैं कारण

Vastu Tips Plot: त्रिकोणाकार, मृदंगाकार और शकटाकार जैसी भूमि व्यक्ति के जीवन को बुरी तरह से प्रभावित करती हैं. यहां जानिए इनसे जुड़े हानि के बारे में..

Vastu Tips: भूलकर भी न खरीदें इस आकार की जमीन, धर्म-सुख और वंश हानि के बनते हैं कारण

भूलकर भी न खरीदें इस आकार की जमीन

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार नया घर खरीदते समय, बनवाते समय या फिर घर को सजाते समय वास्तु नियमों (Vastu Niyam) का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. कुछ लोग घर बनाते समय वास्तु नियमों का ध्यान तो रखते हैं. लेकिन, जमीन खरीदते समय नहीं. ऐसे में इसका दुष्प्रभाव उन्हें बाद में झेलना पड़ता है (Vastu Tips Buying Land Or Plot) . दरअसल, वास्तु शास्त्र में जमीन के लिए भी कई बातें लिखी गई हैं. जमीन की विभिन्न आकृतियां व्यक्ति के जीवन को अलग-अलग तरह से प्रभावित करती हैं. 

इसलिए घर खरीदते समय भी वास्तु नियमों (Vastu Tips For Home) का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है. तो आइए जानते हैं किस प्रकार की जमीन आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है. 

इस तरह की भूमि का व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है बुरा असर

- त्रिकोणाकार, यानी त्रिकोण आकार की भूमि पुत्र हानि कराने वाली होती है.

यह भी पढ़ें: जीवन की ये घटनाएं देती हैं शुभ-अशुभ का संकेत, जानें कब हो जाना चाहिए सतर्क

- शकटाकार, यानी गाडी के आकार की भूमि सुख की हानि कराने वाली होती है. 

- बिजनेस, यानी हाथ के पंखे के समान भूमि धर्म हानि कराती है. 

- मृदंगाकार, यानी मृदंग के आकार की और बांस की आकृति के समान भूमि वंश हानि कराने वाली होती है.

इसके अलावा इस बात का भी रखें खास ध्यान

इसके अलावा नदी के कटाव के पास की भूमि और आकार में टेढ़ी-मेढ़ी भूमि मंद बुद्धि या निरक्षरता को जन्म देती है. जिस भूमि में गड्ढा हो, वह भूमि झूठ को जन्म देती है. इसके अलावा गड्ढे में गृह निर्माण करने से अनेक मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा चौराहे पर घर बनाने से कीर्ति का नाश होता है. 

यह भी पढ़ें: हाथ में चांदी का कड़ा पहनना माना जाता है शुभ, इसे पहनने से मन होता है शीतल

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement