Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IRCTC लाया है 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का शानदार मौका, इस खास ट्रेन से होगी यात्रा, पढ़ें पूरी डिटेल्स

IRCTC अपने यात्रियों के लिए भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रही है. इस ट्रेन के जरिए आप 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं. 

IRCTC लाया है 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का शानदार मौका, इस खास ट्रेन से होगी यात्रा, पढ़ें पूरी डिटेल्स

IRCTC लाया है 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का शानदार मौका, पढ़ें पूरी डिटेल्स 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी : अगर आप ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करना चाहते हैं, तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) आपके लिए एक खास ऑफर (IRCTC Tour package) लेकर आया है. जिसमें इंडियन रेलवे (Indian Railways) आपको 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका दे रहा है और यह खास यात्रा आपको भारत गौरव ट्रेन से करने को मिलेगी. यह स्पेशल पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) कोलकाता स्टेशन से 20 मई को खुलेगी. इसमें यात्रियों के लिए तीन पैकेज की सुविधा होगी और ट्रेन में 600 से 700 सीटें उपलब्ध होंगी.

इसके अलावा पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा ने बताया कि यह यात्रा 12 दिन और 11 रात की होगी. ऐसे में अगर आप इन 5 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करना चाहते हैं, तो फटाफट प्लान बना लें..

इन सुविधाओं के साथ कर सकेंगे यात्रा  (Irctc Offers 5 Jyotirlinga Yatra)

आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में स्लीपर (नॉन एसी), एसी III टियर और एसी II टियर की सुविधा होगी और ट्रेन में पेंट्री कार होगी, जिसमें पर्यटकों के लिए ताजा भोजन बनेगा. इसके अलावा ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी और सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद रहेंगे. इतना ही नहीं ट्रेन के अलावा विभिन्‍न शहरों में रुकने के लिए एसी होटल में कमरों की व्‍यवस्‍था होगी और ट्रेन से बाहर खाना होटल, रेस्‍त्रां और बैंक्‍वेट में खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट उपलब्‍ध कराया जाएगा.

5 ज्योतिर्लिंग का कर सकेंगे दर्शन

इस ट्रेन के जरिए आप ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्रयंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर का दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा पर्यटकों को पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्यों को कवर करने वाले विभिन्न स्टेशनों से बोर्डिंग-डिबोर्डिंग की सुविधा दी जाएगी.

जान लें किराया

इस ट्रेन में इकॉनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास)- इस पैकेज में 315 बर्थ उपलब्ध हैं और हर व्यक्ति का किराया 20,060 रुपये होगा साथ ही इस पैकेज में यात्रियों को नॉन एसी बजट होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी और नॉन एसी बस की सुविधा दी जायेगी.

स्टैंडर्ड यानी 3rd Ac के पैकेज में 297 बर्थ उपलब्ध हैं और इसमें हर व्यक्ति का किराया 31,800 रुपये होगा. इस पैकेज के तहत यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा और नॉन-एसी बस की सुविधा दी जाएगी.

कमफर्ट (2nd AC)- इस पैकेज में 44 बर्थ उपलब्ध हैं और इसके लिए हर व्यक्ति का 41,600 रुपये चुकाना होगा. साथ ही इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा और एसी बस की सुविधा दी जाएगी.

शुरू हो चुकी है बुकिंग

इस टूर के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, इन पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं और इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement