Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Moonga Gemstone: मूंगा रत्न धारण करते ही बदल जाएगी किस्मत, जान लें पहनने के लाभ और धारण करने की सही विधि

Moonga Gemstone: मंगल का रत्न मूंगा होता है. मंगल से संबंधित मूंगा रत्न धारण करने से व्यक्ति के जीवन में सब मंगल ही होता है.

Latest News
Moonga Gemstone: मूंगा रत्न धारण करते ही बदल जाएगी किस्मत, जान लें पहनने के लाभ और धारण करने की सही विधि

Moonga Gemstone

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः रत्न शास्त्र (Ratna Shastra) में व्यक्ति की कुंडली में ग्रह स्थिति और चाल को देखकर रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है. रत्न धारण (Ratna Shastra) करने से व्यक्ति की तरक्की के मार्ग खुल जाते हैं और उसे कुंडली के दोषों से भी मुक्ति मिलती है. रत्न कुंडली में ग्रह की स्थिति को मजबूत भी करते हैं. रत्न शास्त्र (Ratna Shastra) में नवरत्नों के बारे में बताया गया है.

रत्नों का संबंध ग्रह से भी होता है. आज हम मंगल ग्रह से संबंधित रत्न (Moonga Gemstone) के बारे में बताने वाले हैं. मंगल का रत्न मूंगा (Moonga Gemstone) होता है. मंगल से संबंधित मूंगा रत्न धारण करने से व्यक्ति के जीवन में सब मंगल (Moonga Gemstone Benefits) ही होता है. तो चलिए आज मूंगा धारण करने की विधि (Moonga Gemstone Dharan Vidhi) और इसे धारण करने के लाभ के बारे में जानते हैं.

मूंगा रत्न (Moonga Gemstone)
मूंगा रत्न लाल, सिंदूरी और सफेद रंग का होता है. यह रत्न समुद्र की गहराईयों में पाया जाता है. मूंगा बाकि सभी रत्नों की तुलना में काफी चिकना होता है. मूंगा रत्न की पहचान के लिए सबसे आसान तरीका है कि इस रत्न पर पानी की बूंदे ठहरती नहीं हैं. यह असली मूंगा रत्न की पहचान करने का आसान तरीका है.

यह भी पढ़ें -Brahma Ji: चार नहीं ब्रह्मा देव के थे पांच सिर, जानें क्योंं भगवान शिव ने सृष्टि के रचयिता का काटा था सिर

मूंगा रत्न धारण करने के लाभ (Moonga Gemstone Wearing Benefits)
- मूंगा रत्न धारण करने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और उसे मानसिक शांति मिलती है.
- युवा लोगों को करियर में सफलता पाने के लिए मूंगा रत्न धारण करना चाहिए. यह रत्न ऊर्जा और बल का स्वामी माना जाता है. 
- मेष और वृश्चिक राशि और सिंह, मीन व धनु लग्न के लोग मूंगा रत्न धारण कर सकते हैं. कुंडली में मांगलिक दोष होने पर भी मूंगा धारण करने से लाभ मिलता है.

मूंगा रत्न धारण करने की विधि (Moonga Gemstone Wearing Method)
- मूंगा रत्न कम से कम सात से सवा सात रत्ती का धारण करना चाहिए.
- मूंगा धारण करने के लिए इसे चांदी या तांबे की अंगूठी में जड़वा लेना चाहिए. 
- मूंगा रत्न धारण करने से पहले अंगूठी को कच्चे दूध और गंगाजल में शुद्ध कर लेना चाहिए. 
- मूंगा धारण करने के लिए मंगलवार का दिन सबसे उचित माना जाता है. मंगलवार को सुबह दाएं हाथ की अनामिका उंगली में मूंगा रत्न की अंगूठी धारण करनी चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement