Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ramlala Bhog Prasad: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगेगा 56 भोगों का प्रसाद, जानें कौन-कौन से व्यंजन भोग में हैं शामिल

आज भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन्हें 56 व्यंजनों को भोग लगाया जाएगा. आइए जानते हैं भगवान की थाली में उनके प्रिय किन किन व्यंजनों को शामिल किया जाएगा. 

Latest News
Ramlala Bhog Prasad: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगेगा 56 भोगों का प्रसाद, जानें कौन-कौन से व्यंज�न भोग में हैं शामिल
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आज वह दिन आ गया है, जिसका देश ही दुनिया भर के करोड़ों लोगों का इंतजार था. आज राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इसकी खुशी देश भर के साथ ही विदेशों में भी मनाई जा रही है. हर कोई राम के विराजमान को लेकर उत्साहित है. लोग घर घर दिए जला रहे हैं. भगवान की पूजा अर्चना के लिए तरह तरह की सामग्री एकत्र कर रहे हैं. इसी के बाद भगवान को भोग लगाने की तैयारी की जायेगी. रामलला के लिए उन्हीं की पसंदीदा चीजों का भोग प्रसाद तैयार किया गया है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद ही भगवान को 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. इनमें शामिल सभी चीजें भगवान श्री राम को अति प्रिय हैं. लोग भी घरों में भगवान का पसंदीदा भोजन बनाना चाहते हैं, उन्हें भोग लगाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें भगवान के पसंदीदा व्यंजनों की जानकारी नहीं है. इसलिए हम बता रहे हैं कि 56 भोग क्या है. इसमें कौन कौन से व्यंजन शामिल किये गये हैं और भगवान को कब इनका भोग लगाया जाएगा. 

जानिए क्या है 56 भोग

56 भोग का अर्थ है कि जिसमें भोग स्वादिष्ट होने के साथ ही भगवान के प्रिय हों. इनमें मीठे से लेकर खट्टे और नमकीन तक सब शामिल होता है. इनमें मुख्य रूप से छह रसों की बात होती है. उन्हीं रसों के व्यंजनों को बनाया जाता है. इसमें कड़वा, कसैला, अम्ल, तीखा, मीठा और नमकीन शामिल होता है. यह सभी भगवान को अर्पित किया जाता है. ठीक इसी तरह भगवान श्रीराम को 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. 

56 भोग प्रसाद में शामिल होंगे ये व्यंजन

भगवान की छप्पन भोग की थाली में भक्त भात, प्रलेह चटनी, सदिका कढ़ी, सूप दाल, दधिशा कजा दही की कढ़ी, अवलेह, शरबत, बालका , बाटी, इक्षु खेरिणी, मुरब्बा, त्रिकोण, शर्करा युक्त, बटक बड़ा, मधु शीर्षक मठरी, स्थूली थूली, कर्पूरनाड़ी लौंगपूरी, खंड मंडल खुरमा, गोधूम दलिया, परिखा सुफलाढया सौंफ युक्त, दधिरूप बिलसारू, मोदक लड्डू, शाकसाग, सिखरिणी सिखरन, फेणिका फेनी, परिष्टाश्च पूरी, शतपत्र खजला, सधिद्रक घेवर, चक्राम मालपुआ, चिल्डिका चोला, सुधाकुंडलिका जलेबी, धृतपूर मेसू, वायुपूर रसगुल्ला, चन्द्रकला पगी हुई, दधि महारायता, गोघृत हैयंगपीनम मक्खन, मंडूरी मलाई, कूपिका पर्पट पापड़, शक्तिका सीरा, लसिका लस्सी, सुवत, फल, तांबूल, मोहन भोग, लवण, कषाय,मधुर, तिक्त, कटु, अम्ल, सौधान अधानौ अचार, मंडका मोठ, पायस खीर, दधि दही, संघाय मोहन, सुफला सुपारी और  सिता इलायची शामिल हैं. 

थाली में परोसे जाएंगे सभी भोग

भगवान श्रीराम की थाली में इन सभी 56 भोगों को परोसा जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान को सभी प्रिय व्यंजनों को भोग लगाया जाएगा. इसमें अलग अलग प्रकार से बनी चीजों का स्वाद होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement