Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Asian Games 2023: रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने दिलाया गोल्ड, यहां देखें लेटेस्ट मेडल टैली

टेनिस के मिक्सड डबल्स में बोपन्न-ऋतुजा की जोड़ी ने जीता गोल्ड, एशियन गेम्स के सातवें दिन शूटिंग में भी आया सिल्वर

Asian Games 2023: रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने दिलाया गोल्ड, यहां देखें लेटेस्ट मेडल टैली

Rohan Bopanna and Rutuja Bhosale

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. सातवें दिन, टेनिस में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने भारत को गोल्ड दिला दिया है. उन्होंने टेनिस के मिक्सड डबल्स में यह सफलता हासिल की है. फाइनल में बोपन्ना और ऋतुजा की जोड़ी ने चीनी ताइपे के En-shuo Liang और Tsung-hao Huang की जोड़ी को तीसरे सेट के टाई-ब्रेकर में हराकर मुकाबला और गोल्ड अपने नाम कर लिया. बोपन्ना और ऋतुजा ने चीनी ताइपेइ जोड़ी को 2-6, 6-3 और 10-4 से हराया.

इसी के साथ एशियन गेम्स में भारत के 9 गोल्ड सहित कुल 35 मेडल हो गए हैं. और भारत ने चौथे स्थान पर अपनी स्थिति मजूबत कर ली है.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले नेट्स में रिवर्स स्वीप प्रैक्टिस करते नजर आए अश्विन, क्या निभाएंगे ऑलराउंडर की भूमिका

आज शूटिंग में सिल्वर के साथ हुई मेडल की शुरुआत

चीन के हांग्जू में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय शूटर्स ने अपना कमाल जारी रखा है. आज शूटिंग में सिल्वर के साथ भारत की मेडल की शुरुआत हुई. दिव्या और सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में चीन को कड़ी टक्कर दिया, लेकिन उन्हें सिल्वर के साथ संतोष करना पड़ा.

बॉक्सिंग में दो मेडल पक्का, ओलंपिक कोटा भी किया हासिल

शनिवार के दिन मुक्काबजों ने भी कमाल करते हुए बॉक्सिंग में दो मेडल पक्का कर दिया है. प्रीति पवार और स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन अपने-अपने क्वार्टरफाइन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. इसी के साथ बॉक्सिंग में भारत के दो मेडल पक्का हो गए हैं. भारतीय मुक्केबाजों ने न सिर्फ मेडल पक्का किया बल्कि 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा भी हासिल किया. 

प्रीति ने 54 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टरफाइनल में कजाकिस्तान की Zhaina Shekerbekova को 4-1 से हराया. 19 वर्षीय प्रीति ने इसी के साथ मेडल और ओलंपिक कोटा पक्का कर लिया.

दूसरी ओर ओलंपिक पदक विजेता लवलीना ने क्वार्टरफाइनल (75 किग्रा) में साउथ कोरिया की Suyeon Seong को 5-0 से हराया. इस जीत के साथ उन्होंने भी एशियन गेम्स में मेडल पक्का कर लिया है और अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा जीत लिया है. बताते चलें कि भारतीय बॉक्सर निखत जरीन ने भी ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement