Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

आउट न होता ये बल्लेबाज तो भारत नहीं देख पाता वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का मुंह, अब बन गया बांग्लादेश का कप्तान

IND vs BAN ODI Series 2022: भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा.

आउट न होता ये बल्लेबाज तो भारत नहीं देख पाता वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का मुंह, अब बन गया बांग्लादेश का कप्तान

India vs Bangladesh odi series 2022 live match and updates ind vs ban

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज (IND vs BAN ODI Series) की शुरुआत 4 दिसंबर से होने जा रही है. पहला वनडे ढाका के मीरपुर में खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम को बड़ा झटका लगा और रेगुलर कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए. जिसके बाद संभावना थी कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को टीम को कप्तान बनाया जाएगा लेकिन टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने वाले लिटन दास (Litton Das) को कमान सौंपी गई है. 

IND vs BAN Live Streaming: ना Hotstar, ना Amazon Prime, जानें कहां देख सकेंगे live Match

लिटन दास ने सुपर 12 में भारत के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी और जब तक वो क्रीज पर रहे तब तक बांग्लादेश की स्थिति मजबूत थी. उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रन बनाए थे. लिटन दास की तूफानी पारी की बदौलत बांग्लादेश को बेहतरीन शुरूआत मिली. उन्होंने अपनी पारी में 27 गेंदों का सामना किया और 7 चौके, तीन छक्के की मदद से 60 रन जड़ दिए थे. हालांकि बारिश की वजह से खेल रुका और शुरू हुआ तो भारतीय गेंदबाजों ने मैच का रुख पलट दिया. 

IND vs BAN ODI: 150 रुपए में स्टेडियम से देख सकेंगे लाइव मैच, जानें टिकट प्राइस की सारी डिटेल

लिटन दास होंगे बांग्लादेश के कप्तान

अब उसी खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है. ऐसे में टीम की बल्लेबाजी शैली बदल सकती है. हालांकि देखना ये होगा कि कप्तानी के प्रेसर में दास निखरते हैं या विखरते हैं. 

बांग्लादेश की वनडे टीम इस प्रकार है: लिटन दास (कप्तान), नजमुल हुसैन शंटो, यासिर अली, शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, अफीफ हुसैन, एबादोत हुसैन, अनमुल हक, मुश्फिकुर रहीम, नुरुल हसन, हसन महमूद , मुस्तफिजुर रहमान, नसूम अहमद और तस्कीन अहमद.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत, इशान किशन, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement