Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

BBL 12: Ben Dwarshuis ने Melbourne Renegades के खिलाफ बरपाया कहर, 7 बल्लेबाज पार नहीं कर सके दहाई का आंकड़ा

BBL 12, Sydney Sixers vs Melbourne Renegades Updates: सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 34 रन से हराकर BBL 12 Points Table में लगाई छलांग.

Latest News
BBL 12: Ben Dwarshuis ने Melbourne Renegades के खिलाफ बरपाया कहर, 7 बल्लेबाज पार नहीं कर सके दहाई का आंकड़ा

big bash league 2022-23 ben dwarshuis gets 4 wickets sydney sixers vs Melbourne Renegades bbl 12

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बुधवार को बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2023) के 18वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) ने मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) को 34 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने जोश फिलिप (Josh Philippe) के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए. 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 115 रन पर ही ढेर हो गई. सिडनी सिक्सर्स की ओर से बेन ड्वारशुइस (Ben Dwarshuis) ने शानदार गेंदबाजी की और चार विकेट चटकाए. इस जीत के साथ सिडनी सिक्सर्स अंक तालिका (BBL 12 Points Table) में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है. उसने अब तक 5 में से तीन मैच जीते हैं और दो गंवाए हैं. 

बाबर के मैदान से जाते ही कप्तानी को लेकर दिखा सरफराज-रिजवान में टशन

मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसल किया. टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर मुजीब उर रहमान ने पहला झटका दे दिया. इसके बाद जोश फिलिप (Josh Philippe) ने जेम्स वाइंस (James Vince) के साथ पारी संभाली और अपना अर्धशतक पूरा किया. 55 रन बनाकर जैसे ही फिलिप आउट हुए बाकि के खिलाड़ियों की भी लाइन लग गई और देखते-देखते टीम ने 133 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए. टीम जैसे तैसे 149 के स्कोर तक पहुंच सकी. मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से मुजीब उर रहमान ने 3 विकेट झटते तो केन रिचर्डसन और सदरलैंड ने 2-2 विकेट हासिल किए. 

Aaron Finch और Shoun Marsh के अलावा नहीं टिका कोई रेनेगेड

150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की शुरुआत खराब रही और पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही मार्टिन गप्तिल आउट हो गए. इसके बाद बर्ड ने निक मैडिंसन को चौथे ओवर में चलता कर दिया. 8 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद एरन फिंच और शॉन मार्श ने पारी संभाली और 55 रन की साझेदारी की. मार्श 25 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए तो फिंच ने 35 गेंद में 36 रन बनाए. दोनों के आउट होते ही मेलबर्न रेनेगेड्स की पूरी टीम 115 रन पर ढेर हो गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement