Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

FIFA World Cup 2022 Semifinal: आज क्रोएशिया करेगी कमाल या फिर विश्व विजय के अपने सपने के एक कदम करीब पहुंचेंगे मेसी! 

Argentina Vs Croatia Semifinal: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच में खेला जाना है.

FIFA World Cup 2022 Semifinal: आज क्रोएशिया करेगी कमाल या फिर विश्व विजय के अपने सपने के एक कदम करीब पहुंचेंगे मेसी! 

FIFA WC Semifinal Arg Vs Cro

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में बुधवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है. अर्जेंटीना के सामने पिछले वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम क्रोएशिया की चुनौती है. दोनों ही टीमें वर्ल्ड कप जीत की बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं. दोनों ही टीमों के स्टार प्लेयर लियोनल मेसी और लुका मोद्रिच के लिए वर्ल्ड कप जीतने का यह आखिरी मौका माना जा रहा है. आज के मुकाबले में हारने वाली टीम के साथ ही इन दोनों में से किसी एक का सबसे बड़ा सपना शायद हमेशा के लिए अधूरा रह जाए. 

लुका और मेसी दोनों ही खेल चुके हैं एक फाइनल 
अर्जेंटीना और क्रोएशिया दोनों ही टीमों के लिए यह आखिरी मौके की तरह है. 2018 में क्रोएशिया की टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन फ्रांस से हारकर उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा था. 2014 में मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने फाइनल खेला था लेकिन खिताब जीतने से चूक गए. अब लुका और मेसी दोनों के लिए उस चूक और हार की टीस को पीछे छोड़कर सबसे बड़ा सपना पूरा करने का आखिरी मौका है. क्रोएशिया ने पूरे टूर्नामेंट में अपने खेल से चकित किया है जबकि अर्जेंटीना ने सउदी अरब से हारने के बाद बेहतरीन वापसी की है.  

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती, घर में सीरीज हारने के बाद बदइंतजामी की खुली पोल  

हेड टू हेड में ऐसा है रिकॉर्ड 
अर्जेंटीना जीता-2
क्रोएशिया जीता- 2
ड्रॉ मुकाबला - 1

फीफा रैंकिंग्स
अर्जेंटीना - 3
क्रोएशिया - 12

यह भी पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच देखना है लाइव, यहां जानें शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

अर्जेटीना की संभावित स्टार्टिंग लाइनअप: मार्टिनेज, मोलिना, रोमेरो, ओटामेंडी, निकोलस, फर्नांडेज, डी पॉल, मैक एलिस्टर, डी मारिया, मेसी, अल्वारेज.

क्रोएशिया की संभावित स्टार्टिंग लाइनअप: लिवाकोविच, जुरानोविच, ग्वार्दियोल, लोवरेन, सोसा, मोड्रिच, ब्रोजोविच, कोवासिच, पासालिच, क्रैमेरिच, पेरिसिच.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement