Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ये कुत्ता करेगा FIFA World Cup 2022 के पदक की रक्षा, कीमत एक लग्जरी कार से भी ज्यादा

Emiliano Martínez ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में फ्रांस के खिलाफ शूटआउट में तीन गोल रोक टीम को चैंपियन बनाया.

ये कुत्ता करेगा FIFA World Cup 2022 के पदक की रक्षा, कीमत एक लग्जरी कार से भी ज्यादा

fifa world cup 2022 dog to protect football winners medal argentina star emi martinez

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को हराकर खिताब जीतने वाले अर्जेंटीना के गोलकीपर फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने न ही कोई गोल रोका है और न ही उनकी टीम ने कोई खिताब जीता है. बल्कि उन्होंने एक ऐसा डॉग खरीदा है जो उनके गोल्ड मेडल की सुरक्षा करेगी. अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज (Emiliano Martínez) को फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेस्ट गोलकीपर भी चुना गया था और उन्हें गोल्ड मेडल के साथ गोल्डन ग्लव का खिताब भी दिया गया था. अब इन दोनों खिताब की रक्षा करने के लिए मार्टिनेज ने लगभग 20 लाख रुपए का एक कुत्ता खरीदा है. 

Jaydev Unadkat: Ranji Trophy में उनादकट ने रचा इतिहास, परफॉर्मेंस देख ऑस्ट्रेलियाई टीम भी परेशान

आपको बता दें कि खिताब जीतने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल दिया जाता है. इस बार कतर में आयोजित वर्ल्ड कप को अर्जेंटीना ने जीता. लियोनल मेसी की अगुवाई में टीम ने फाइनल में साल 2018 की चैंपियन फ्रांस को शूटआउट में हराकर खिताब जीता. मेसी ने इस मुकाबले में दो गोल किए और टूर्नामेंट में कुल 7 गोल दागे. करियन एम्बाप्पे ने 8 गोल दाग गोल्डन बूट का खिताब अपने नाम किया था. 

मार्टिनेज ने फाइनल में भी किया कमाल

आपको बता दें कि शुरू से लेकर अंत तक अर्जेंटीना के गोलकीपर ने फीफा विश्व कप-2022 में शानदार प्रदर्शन किया और कई अविश्वसनीय गोल बचाए. अब उन्होंने अपने पदक की सुरक्षा के लिए लगभग 20 लाख रुपए में एक गार्ड डॉग खरीदा है. उन्होंने एक बेल्जियन मैलिनवा गार्ड डॉग खरीदा है जो अमेरिकी नेवी द्वारा युद्ध क्षेत्रों में इस्तेमाल की जाने वाली नस्ल है. मार्टिनेज ने खिताबी मुकाबले में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फुलटाइम तक 3-3 से स्कोर बराबरी के बाद शूटआउट में उन्होंने फ्रांस के तीन खिलाड़ियों को गोल करने से रोका. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement