Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

कैसे करेगी फ्रांस अपने खिताब को डिफेंड, जब टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया उनका सबसे बड़ा खिलाड़ी

इसी साल Ballon D'or का खिताब जीतने वाले करीन बेंजेमा कतर में आयोजित हो रहे FIFA World Cup 2022 से बाहर हो गए हैं. जानें क्या है वजह?

कैसे करेगी फ्रांस अपने खिताब को डिफेंड, जब टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया उनका सबसे बड़ा खिलाड़ी

football latest news france striker karim benzema ruled out FIFA world cup 2022 due to thigh injury

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है. उनके स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा (Karim Benzema) शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गए. जिसके कारण वो कतर में आयोजित हो रहे 2022 FIFA World Cup कप से बाहर हो गए हैं. बेंजेमा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. फ्रांस ने 2018 फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताब जीता था. 

IND vs NZ T20I Series: क्या आप भी DD Sports पर नहीं देख पा रहे हैं लाइव मैच? तो अपनाएं ये तरीका

बेंजेमा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, "मैंने अपने जीवन में कभी हार नहीं मानी है, लेकिन आज रात मुझे टीम के बारे में सोचना होगा, जैसा कि मैंने हमेशा किया है, तो मैं अपनी जगह किसी ऐसे व्यक्ति को देना चाहता हूं जो हमारी टीम को विश्व कप में मदद कर सके. आप सभी के समर्थन और संदेशों के लिए धन्यवाद."

रियल मैड्रिड के दिग्गज स्ट्राइकर को जांघ में चोट लगने की वजह से विश्व कप से बाहर होने पर मजबूर होना पड़ा. फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैम्प्स ने कहा, “मैं करीम के लिए बेहद दुखी हूं जिन्होंने इस विश्व कप को एक प्रमुख उद्देश्य बनाया था. फ्रेंच टीम को इस नए झटके के बावजूद मुझे अपने ग्रुप पर पूरा भरोसा है. हम उस बड़ी चुनौती का सामना करने के लिए सब कुछ करेंगे जो आगे आने वाली है."

2014 विश्व कप में रहे थे फ्रांस के टॉप स्कोरर

बेंजेमा 2014 विश्व कप में फ्रांस के टॉप स्कोरर थे, लेकिन फ्रांस के विजयी 2018 विश्व कप अभियान में नहीं खेल सके. बेंजेमा विश्व कप से कुछ समय पहले चोटिल होने वाले बड़े नामों की सूची में शामिल हो गए हैं. इससे पहले सेनेगल के सदियो माने और जर्मनी के टिमो वर्नर पहले ही बाहर हो चुके हैं. ग्रुप D में मौजूद फ्रांस मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया, फिर डेनमार्क और 30 नवंबर को ट्यूनीशिया से भिड़ेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement