Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

PAK vs NZ ODI Series 2023: कीवी टीम की हवा टाइट, पाकिस्तान टीम में लौट आया रफ्तार का सौदागर

Pakistan vs New Zealand ODI Series 2023: शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली चयन समीति ने तीन नए खिलाड़ियों वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका दिया है.

PAK vs NZ ODI Series 2023: कीवी टीम की हवा टाइट, पाकिस्तान टीम में लौट आया रफ्तार का सौदागर

haris rauf back in odi squad for pakistan vs new zealand series shadab khan has been dropped

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand ODI Series 2023) के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) वाली पीसीबी (PCB) की नई चयन समीति ने टीम की घोषणा कर दी है. टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बने रहेंगे. टीम में हारिस रऊफ (Haris Rauf) की वापसी हो रही है. जिससे पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी लाइन-अब और मजबूत हो जाएगी. शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को टीम में जगह नहीं दी गई है. इसके अलावा उस्मान मीर (Usman Mir) टीम में एक नया चेहरा है. टेस्ट में चार साल बाद वापसी करने वाले पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को भी टीम में जगह नहीं मिली है. इसके अलावा उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) भी टीम से बाहर हैं. 

सिडनी में स्मिथ ने तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, विराट कोहली को भी पछाड़ा

हारिस रऊफ के साथ फखर जमान और हारिस सोहेल की भी टीम में वापसी हुई है तो तैयब ताहिर, उस्मान मीर और कामरान गुलाम को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. तीनों मुकाबले कराची में खेले जाएंगे. पहला मुकाबला 9 जनवरी, दूसरा 11 और तीसरा 13 जनवरी को खेला जाएगा. 

शादाब खान को टीम से किया बाहर

नई चयनकर्ताओं की समीति ने पाकिस्तान के उपकप्तान को वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. टीम में उस्मान मीर एक नया चेहरा शामिल है. शादाब खान ने अपना नाम स्क्वॉड में न देखकर निराशा जाहिर की और टीम को शुभकामनाए दी. उन्होंने लिखा दुर्भाग्य से मेरी उंगली में एक छोटा सा फ्रैक्चर है, जो ज्यादा गंभीर नहीं है, 3 सप्ताह के भीतर मैं फिट हो जाउंगी. आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. शाबाद खान बीबीएल 12 के दौरान चोटिल हुए थे. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान आगा, शाहनवाज दहनी, शान मसूद, तैय्यब ताहिर और उस्मा मीर.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement