Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Hockey World Cup 2023: 16 टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें कब-कहां होंगे भारत के मुकाबले और कैसे देखें लाइव

Hockey World Cup 2023 Live Streaming: भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 13 जनवरी को स्पेन के खिलाफ करेगी, जानें कहां देखें लाइव मैच.

Hockey World Cup 2023: 16 टीमों के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें कब-कहां होंगे भारत के मुकाबले और कैसे देखें लाइव

hockey world cup 2023 odisha live streaming where to watch in india schedule on indian team

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हॉकी वर्ल्डकप 2023 (Hockey World Cup 2023) का 15वां संस्करण भारत में खेला जा रहा है. साल 2019 के नवंबर में मेजबानी का अधिकार हासिल करने वाले भारत ने होस्ट के तौर पर सीधा क्वालीफिकेशन हासिल किया. 2018 में भी हॉकी वर्ल्डकप (Hockey World Cup) का आयोजन भारत में हुआ था जहां डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम ने पेनल्टी शूटआउट के जरिए फाइनल में नीदरलैंड्स को 3-2 से हराकर खिताब जीता था. ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर रही थी. टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय टीम (Indian Hockey Team) 47 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. टीम इंडिया ने एकमात्र वर्ल्डकप साल 1975 में जीता था. 

आज हो जाएगा फैसला कहां होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, जय शाह से मिल सकते हैं पीसीबी चीफ  

भारतीय फैंस  एक बार फिर से हॉकी टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं. मनप्रीत सिंह एंड कंपनी ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद ओडिशा में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस वर्ल्डकप के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण टीवी पर किया जाएगा जबकि ऑनलाइन टीवी पर भी आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं. 

Hockey World Cup 2023 का शेड्यूल

13 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अर्जेंटीना और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इसी दिन भारतीय टीम भी अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले मुकाबले में शाम 7 बजे से स्पेन के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम दूसरी मुकाबला 15 जनवरी को इंग्लैंड औक 19 जनवरी को वेस्स से खेलेगी. भारतीय टीम को आसान ग्रुप मिला है ऐसे में क्वार्टरफाइनल की राह आसान लग रही है. 

भारत सहित इन 7 टीमों ने 50 ओवर वर्ल्डकप के लिए किया क्वालीफाई

24 और 25 जनवरी को इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे तो 27 को सेमीफाइनल्स और 29 को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय फैंस इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement