Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ICC Award: साल के बेस्ट T20 प्लेयर बनेंगे सूर्यकुमार यादव, 2022 में बना चुके हैं कई रिकॉर्ड्स

ICC Men's T20I Cricketer Of The Year: इस साल T20 में सबसे ज्यादा रन बनाकर Suryakumar Yadav साल के बेस्ट प्लेयर बनने की रेस में सबसे आगे हैं.

ICC Award: साल के बेस्ट T20 प्लेयर बनेंगे सूर्यकुमार यादव, 2022 में बना चुके हैं कई रिकॉर्ड्स

icc award suryakumar yadav is best t20 indian cricketer 2022 most runs hundred in t20 cricket

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: गुरुवार को आईसीसी (ICC) ने मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 ( ICC Men's T20I Cricketer of the year) अवॉर्ड के लिए चार खिलाड़ियों को नोमिनेट किया है. इसमें भारतीय के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का सबसे आगे है. इस खिलाड़ी से शानदार प्रदर्शन किया है और दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. सूर्या के अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन, जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा और पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी नोमिनेट हुए हैं. 

Suryakumar Yadav या Shreyas Iyer, वनडे के लिए कौन सा बल्लेबाज है परफेक्ट, देखें आंकड़े

टी20 क्रिकेट में धमाकेदार पारियों के पूरा दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाले सूर्या ने 16 वनडे मुकाबलों की 15 पारियों में 384 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्या ने दो अर्धशतक भी जड़े हैं. 40 टी20 पारियों में 44 की औसत से 1408 रन ठोक चुके सूर्या इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. टी20 में दो शतक के साथ सूर्या 12 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि सूर्या टी20 में इस साल के बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं. 

क्यों सूर्या हैं सबसे बड़े दावेदार

क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022 अवॉर्ड के लिए चार खिलाड़ियों को नोमिनेट किया है. जिसमें सूर्यकुमार यादव का दावा बहुत मजबूत है. सिर्फ इस साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो सूर्यकुमार ने इस साल 31 मुकाबले खेले हैं और 187 की स्ट्राइक रेट से 1164 रन बनाए हैं. उनका टी20 में औसत 47 का रहा है जो अन्य खिलाड़ियों का वनडे क्रिकेट में भी बहुत कम देखने को मिलता है. सूर्या ने इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंद में 117 रन की पारी खेली थी जो उनका पहला शतक था. इस साल वह 9 अर्धशतक और 2 शतक जड़ चुके हैं. 

2022 में इन टी20 रिकॉर्ड्स पर लिखा गया सूर्या का नाम

इस साल दो शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस साल सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (सिर्फ टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाडियों में)
चौकों का शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement