Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

T20 World Cup 2022 के लिए ICC ने जारी किया नया नियम, एक टीम में हो सकते हैं इतने बदलाव

16 अक्टूबर से शुरू हुए T20 World Cup 2022 में अपनी टीम में बदलाव करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर थी, लेकिन अब नया नियम लागू हो गया है.

T20 World Cup 2022 के लिए ICC ने जारी किया नया नियम, एक टीम में हो सकते हैं इतने बदलाव

ICC new Cricket Rules

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) का आगाज हो गया. पहले दौर में 8 टीमों को दो दौर में बांटा गया है जिसमें से शीर्ष दो टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी. 22 अक्टूबर से सुपर 12 (Super 12) के मुकाबले शुरू होंगे, जहां मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Aus vs NZ) आमने-सामने होंगी. दिन के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड का सामना अफगानिस्तान से होगा. लेकिन उससे पहले इंग्लैंड के इस साल के सबसे सफल गेंदबाज घुटने में चोट लगने की वजह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हालांकि ICC ने इस विश्वकप के लिए एक नया नियम (ICC New Rule) जारी किया है जिसके तहत चोटिल खिलाड़ियों को रिप्लेस किया जा सकता है. 

न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने लगाई 10 स्थानों की छलांग, जानें कोहली और रोहित की ताजा रैंकिंग

वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में 15 अक्टूबर तक बदलाव करने की आखिरी तारीख थी लेकिन अब आईसीसी के नए नियम के मुताबिक टीमें 4 चोटिल खिलाड़ियों को रिप्लेस कर सकती हैं.ये फैसला श्रीलंका में लगातार चोटिल खिलाड़ियों की संख्या को देखकर लिया गया.तेज गेंदबाज कासुन रजिता को टी20 विश्व कप के लिए श्रीलंकाई टीम में चोटिल दुशमंता चामिरा की जगह शामिल किया गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने तीन अन्य खिलाड़ियों को भी बदलने की मंजूरी दी है. टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने कुल चार खिलाड़ियों को बदलने की मंजूरी दी है. 

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से उनका सबसे सफल गेंदबाज T20 World Cup 2022 से बाहर

रजिता तेज गेंदबाज चामिरा की जगह लेंगे जो बायें पैर की पिंडली की मांसपेशियों में चोट के कारण बाहर हो गए हैं. रजिता इस समय श्रीलंका में हैं और जितना जल्दी हो सके आस्ट्रेलिया के लिये रवाना होंगे. श्रीलंका के धनुष्का गुणतिलक को बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव है जिससे उनकी जगह टीम के रिजर्व खिलाड़ी एशेन बंडारा लेंगे. संयुक्त अरब अमीरात में रिजर्व फहद नवाज चोटिल जवार फरीद की जगह लेंगे. जवार के बायें पैर में फ्रेक्चर हो गया है. इंग्लैंड के टाइमल मिल्स को रीस टोप्ली की जगह शामिल किया गया है जिनका बायां घुटना मुड़ गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement