Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs AUS: नागपुर में टीम इंडिया की जीत पक्की? Rohit Sharma के इन आंकड़ों को देख हो जाएगा भरोसा

Border Gavaskar Trophy 2023: नागपुर में रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का यह पहला टेस्ट शतक है.

Latest News
IND vs AUS: नागपुर में टीम इंडिया की जीत पक्की? Rohit Sharma के इन आंकड़ों को देख हो जाएगा भरोसा

ind vs aus nagpur test team india 100 wins record whenever rohit sharma hits century in test cricket

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में पहले भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी फिर ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट टॉड मर्फी (Todd Murphy) की कमाल की गेंदबाजी चर्चा का विषय बनी रही. इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट में 17 महीने के बाद सैकड़ा जड़कर शतकों के सूखे को खत्म किया. रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का यह 9वां शतक हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार शतक बनाया है. इस शतक के साथ रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक जड़ने वाले पहले कप्तान भी बन गए. लेकिन सबसे खास बात ये है कि रोहित शर्मा ने जब जब भारत के लिए शतक पूरा किया है तब तब भारत ने जीत हासिल की है. 

रोहित ने शतक लगाकर बनाया नया रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का पहला शतक साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में जड़ा था. उन्होंने 177 रन की पारी खेली और वह मैच भारत जीत गया. इसके बाद उन्होंने उसी सीरीज में अपना दूसरा शतक भी जड़ा और भारत ने वह मैच भी अपने नाम कर लिया. उसके बाद रोहित ने 4 साल बाद साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 102 रन की पारी खेली और भारत मैच जीत गया. 2019 के अक्टबर में जब साउथ अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर आई तो रोहित ने दो मैचों में तीन शतक जड़े और भारत दोनों मैच जीत गया. इंग्लैंड के खिलाफ भी रोहित ने दो शतक जड़े और दोनों में भारत को जीत मिली. 

अब नागपुर में भी रोहित ने शतक जड़ दिया है. इतिहास तो यही कहता है कि रोहित शर्मा ने जब जब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए शत जड़ा है, टीम ने वह मैच जीता है. ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शानदार शुरुआत मानी जा सकती है. रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 42 शतक लगाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 9, वनडे में 29 और टी20 में 4 सैकड़ा लगाए हैं. शुक्रवार को रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टेस्ट शतक जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के भी लगाए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement