Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ना शेन वार्न, ना मुरलीधरन, रवि शास्री ने इन दो भारतीयों को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज

Border Gavaskar Trophy: जडेजा ने अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की है और पहले दोनों टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है.

ना शेन वार्न, ना मुरलीधरन, रवि शास्री ने इन दो भारतीयों को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज

ind vs aus ravi shastri on ravichandran ashwin and ravindra jadeja after reaching on top in test ranking bgt 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीत खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच (IND vs AUS 3rd Test) में भारतीय टीम की हालत खराब है. 109 रन पर ऑलआउट होने के बाद अभी तक वह ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट हासिल कर पाई है. चारों विकेट रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम रहे हैं. इस प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व कोच ने अश्विन-जडेजा (Ashwin-Jadeja) की जोड़ी को दुनिया की सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी करार दी है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एकादश में शामिल होने के लिये शीर्ष पर होना चाहिए और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी ज्यादा पीछे नहीं हैं. वह भी अपने स्पिन जोड़ीदार के साथ टॉप पर पहुंचने की राह पर चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रावलपिंडी में रॉवमेन पॉवेल मचाया तूफान, कराची किंग्स के खिलाफ जड़े 4 छक्के, 6 चौके

अश्विन और जडेजा विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी के तौर पर निकलकर सामने आए हैं जिन्होंने साथ मिलकर 45 टेस्ट में 21 की औसत से 462 विकेट झटके हैं. दोनों ने मिलकर दिल्ली टेस्ट में 16 विकेट झटके जबकि नागपुर में पहले टेस्ट में उन्होंने 15 विकेट हासिल किये थे. जिससे भारत ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल की.अश्विन ने अभी तक अपने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 463 टेस्ट विकेट झटके हैं और वह बुधवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पछाड़कर नंबर एक गेंदबाज बन गए. शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘‘मैं युगों की तुलना नहीं करता, लेकिन अश्विन का जो रिकॉर्ड है, विशेषकर भारतीय हालात में, वो उन्हें सर्वकालिक एकादश की टीम में शामिल करने के लिये प्रबल दावेदार बनाता है.’’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारत की परिस्थितियों में वह कुछ अलग ही होते हैं. मेरा मतलब है कि आपने बीते समय में कई महान स्पिनरों को देखा होगा. वह उन सबसे ऊपर हैं. और साथ ही वह महत्वपूर्ण चरण में रन बनाकर अंतर पैदा कर देते हैं.’’ शास्त्री जडेजा के पिछले 18 महीने के प्रदर्शन से भी प्रभावित नजर आए और उन्हें लगता है कि बायें हाथ का स्पिन आलराउंडर भारत के सर्वकालिक एकादश में अश्विन के साथ शामिल हो सकते हैं. शास्त्री ने कहा, ‘‘जडेजा को अब वह श्रेय मिलना शुरू होगा जिसके वह हकदार हैं. इस पर कोई सवाल नहीं है. पिछले डेढ़ साल से वह बेहतरीन कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी क्षमता पर भरोसा है.’’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement