Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Virat Kohli New Record: बल्ले से 300 नहीं बना पाए कोहली अहमदाबाद टेस्ट में ठोकेंगे तिहरा शतक, जानिए कैसे बनेगा रिकॉर्ड

IND vs AUS Series 2023: पूर्व कप्तान विराट कोहली चौथे टेस्ट में 300 इंटरनेशनल कैच पूरे कर सकते हैं. यह उपलब्धि भारत में बस राहुल द्रविड़ के नाम है.

Latest News
Virat Kohli New Record: बल्ले से 300 नहीं बना पाए कोहली अहमदाबाद टेस्ट में ठोकेंगे तिहरा शतक, जानिए कैसे बनेगा रिकॉर्ड

Virat Kohli Records

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Virat Kohli News- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब अपने करियर में उस शिखर पर पहुंच चुके हैं, जहां से वे हर कदम पर कोई न कोई रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहे हैं. अब फिर एक रिकॉर्ड उनके निशाने पर है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक बल्ले से ज्यादा सफल नहीं रहे विराट कोहली की निगाह अब अहमदाबाद में 9 मार्च से खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच पर है. इस टेस्ट मैच में जहां एकतरफ विराट बड़ी पारी खेलना चाहेंगे, वहीं एक खास 'तिहरा शतक' भी उनका इंतजार कर रहा है. हालांकि यह तिहरा शतक उनके बल्ले से नहीं बल्कि उनकी उस फील्डिंग में सामने आएगा, जो उनकी बल्लेबाजी की ही तरह पूरी दुनिया में मशहूर है.

ऐसे लगाएंगे कोहली अपना खास 'तिहरा शतक'

दरअसल विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग में एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं. वे इस टेस्ट मैच में एक कैच पकड़ने के साथ ही दुनिया के उन चुनिंदा फील्डर्स में शुमार हो जाएंगे, जिनके नाम पर 300 से ज्यादा कैच इंटरनेशनल क्रिकेट में लपकने का रिकॉर्ड दर्ज है. दरअसल बेहतरीन कैच लपकने के लिए मशहूर कोहली ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट, वनडे और टी20 में कुल मिलाकर 493 मैच खेले हैं. इन मैचों में कोहली 299 कैच लपक चुके हैं. ऐसे में यदि वे एक और कैच लपक लेंगे तो उनके 300 कैच का तिहरा शतक पूरा हो जाएगा. 

टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ही हैं इकलौते भारतीय

टीम इंडिया के मौजूदा चीफ कोच राहुल द्रविड़ भी अपने समय में दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं. टीम इंडिया की दीवार कहलाने वाले राहुल द्रविड़ जितने शानदार बल्लेबाज थे, उतने ही अच्छे फील्डर भी थे. खासतौर पर स्लिप में उनकी फील्डिंग का जवाब नहीं था. उन्होंने अपने 509 इंटरनेशनल मैच के करियर में कुल 334 कैच पकड़े थे. वह भारत के लिए 300 से ज्यादा कैच लपकने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. अब विराट कोहली उनके साथ इस एलीट क्लब में आने वाले महज दूसरे भारतीय बनेंगे.

6 ही फील्डर ने लपके हैं 300+ कैच, एक के नाम पर 400+

इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 से ज्यादा कैच लपकने का कारनामा कितना बड़ा है, इसका अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि दुनिया में महज 6 फील्डर ही 300 से ज्यादा कैच लपक पाए हैं. इनमें भी एक ही फील्डर ने 400 से ज्यादा कैच अपने करियर के दौरान लपके थे. 300 से ज्यादा कैच लपकने वाले क्रिकेटर में श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने 652 मैच में 440 कैच, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Rickey Ponting) ने 560 मैच में 364 कैच, न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (Ross Taylor) ने 450 मैच में 351 कैच, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) ने 519 मैच में 338 कैच, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 509 मैच में 334 कैच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (stephen fleming) ने 396 मैच में 306 कैच लपके थे. 

विराट कोहली के पीछे हैं स्मिथ-रूट पर फासला बेहद बड़ा

विराट कोहली के बाद मौजूदा इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 कैच के क्लब में शामिल होने के दावेदार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) हैं, लेकिन इन दोनों और कोहली के बीच का फासला बहुत ज्यादा है. स्मिथ ने 297 मैच में 271 कैच लपके हैं, जबकि रूट ने 319 मैच में 267 कैच अब तक पकड़े हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement