Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs NZ 3rd ODI Tickets: सिर्फ 500 में मिल रही है स्टेडियम की टिकट, जानें कब और कैसे करें बुक

IND vs NZ 3rd ODI Ticket Booking Details: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND vs NZ 3rd ODI Tickets: सिर्फ 500 में मिल रही है स्टेडियम की टिकट, जानें कब और कैसे करें बुक

ind vs nz 3rd odi tickets indore stadium india vs new zealand know how where to buy match tickets

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला (IND vs NZ 3rd ODI) इंदौर में खेला जाएगा. होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक मैदान रहा है. यहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था. पहले दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा कर दिया है. हालांकि भारतीय टीम की एक और शानदार और धमाकेदार जीत देखने के लिए फैंस तैयार हैं. इंदौर और उसके आस-पास के इलाकों के फैंस चाहेंगे कि वह स्टेडियम से मैच का लुत्फ उठाएं. ऐसे में चलिए हम आपको बता दें कि इस मुकाबले को देखने के लिए आपको कितने रूपए खर्च करने होंगे और कैसे टिकट (IND vs NZ 3rd ODI Tickets) बुक कर सकते हैं. 

डु प्लेसिस ने पकड़ा हैरतंगेज कैच, कमेंटेटर समेत फैंस भी देखकर रह गए दंग, देखें वीडियो

इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले के लिए टिकट बुकिंग की सेवाएं शुरू हो गई हैं. इस मुकाबले का टिकट BookMyShow, इनसाइडर डॉट इन पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं इसके अलावा पेटीएम ऐप से भी आप टिकट बुक कर सकते हैं. चलिए अब बताते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे के लिए टिकट कितने की मिलेगी और कैसे बुक कर सकते हैं. 24 जनवरी को इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे खेला जाएगा. इस मैच का सबसे सस्ता टिकट 534 रूपए का है जबकि 6,089 रूपए का सबसे महंगा टिकट मिल रहा है. 

कैसे बुक करें IND vs NZ 3rd ODI की टिकट

टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले BookMyShow की साइट पर जाना होगा. इसके बाद सर्च ऑप्शन में जाकर क्रिकेट सर्च करें. यहां आपको IND vs NZ 3rd ODI का ऑप्शन दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें. उस टैब को खोलें और फिर 'अभी बुक करें (Book Now)' विकल्प पर क्लिक करें. जिस श्रेणी का टिकट खरीदना चाहते हैं उसे और फिर सीट चुनें. सीट कन्फर्म करने के बाद डिलीवर किए जाने वाले टिकट के लिए अपना पता भरें. आखिरी में पेयमेंट करें. टिकट आपको मेल और एसएमएस के माध्यम से भी मिल जाएगा. 

वर्ल्डकप के लिए कितनी तैयार है भारतीय टीम? मोहम्मद शमी ने दिया सीधा जवाब

टिकट की कीमत में जीएसटी और मनोरंजन कर सहित

  • साउथ पवेलियन लोअर - 5105 रुपए
  • साउथ पवेलियन - पहली मंजिल - 6089 रुपए
  • साउथ पवेलियन - दूसरी मंजिल - 5720 रुपए
  • साउथ पवेलियन - तीसरी मंजिल - 4490 रुपए
  • ईस्ट गैलरी - लोअर - 524 रुपए
  • ईस्ट गैलरी पहली मंजिल - प्रीमियम 1015 रुपए
  • ईस्ट गैलरी पहली मंजिल -  रेगुलर 953 रुपए
  • ईस्ट गैलरी - दूसरी मंजिल -  892 रुपए
  • वेस्ट गैलरी - लोअर -  701 रुपए
  • वेस्ट गैलरी पहली मंजिल - प्रीमियम 1199 रुपए
  • वेस्ट गैलरी पहली मंजिल - रेगुलर 1138 रुपए
  • वेस्ट गैलरी - दूसरी मंजिल - 1052 रुपए

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement