Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ind Vs NZ 2ND ODI: 34.3 ओवर में 10 विकेट, 0 नो बॉल और 7 मेडन ओवर, गेंदबाजों के दम से यूं जीता भारत

Ind Vs NZ Mohammed Shami: टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हरा दियाहै. इस जीत में टीम के तेज गेंदबाजों का बड़ा योगदान है. 

Ind Vs NZ 2ND ODI: 34.3 ओवर में 10 विकेट, 0 नो बॉल और 7 मेडन ओवर, गेंदबाजों के दम से यूं जीता भारत

Ind Vs NZ 2ND ODI Team India Bowling Highlights

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत ने रायपुर वनडे (Ind Vs NZ 2ND ODI) में न्यूजीलैंड को हराकर मैच के साथ सीरीज भी जीत ली है. न्यूजीलैंड की टीम को 8 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस मैच में 3 विकेट लेने के लिए मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है. शमी के अलावा दूसरे गेंदबाजों ने भी दूसरे छोर से विकेट चटकाए और रनों की गति पर लगाम लगाए रखा. पूरी कीवी टीम महज 108 रनों पर ढेर हो गई और बल्लेबाजों ने आसानी से इस स्कोर को पार कर लिया. 

Ind VS NZ 2ND ODI Team India Bowling
349 रन बनाने के बाद भी पहले वनडे में मुकाबला बहुत करीबी रहा था लेकिन दूसरे वनडे में (Ind Vs NZ 2ND ODI) खेल एकतरफा रहा. पहले गेंदबाजी करने के रोहित शर्मा के फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित किया. न्यूजीलैंड की आधी टीम महज 15 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी.

इस मैच में गेंदबाजों ने किफायती बॉलिंग की और 34.3 ओवर में 10 विकेट निकाले. कप्तान रोहित शर्मा इससे भी खुश होंगे कि पूरी पारी में एक भी नो बॉल नहीं डाली गई. हालांकि शमी ने 3, हार्दिक पंड्या और शार्दूल ठाकुर ने एक वाइड बॉल जरूर फेंकी. 

यह भी पढ़ें: 150 की स्पीड से गेंद फेंकने वाले की बाउंसर पर रोहित ने जड़ा छक्का, मैदान पर फिर गूंजा Hitman का शोर

कुल 7 ओवर में नहीं बने 1 भी रन 
मेडन ओवर की बात की जाए तो कुल 7 ओवर ऐसे रहे जिसमें 1 भी रन नहीं बने. मेडन ओवर और इकोनॉमी की बात करें तो आंकड़े ऐसे रहे:

गेंदबाज ओवर मेडन ओवर विकेट इकोनॉमी
हार्दिक पंड्या 6 3 2 2.70
मोहम्मद शमी 6 1 3 3.00
मोहम्मद सिराज 6 1 1 1.70
शार्दूल ठाकुर 6 1 1 4.30
वॉशिंगटन सुंदर 3 1 2 2.30
कुलदीप यादव:  7.3 0 1 3.90

यह भी पढें: IND Vs NZ: गेंदबाजों के तूफान में उड़ी कीवी टीम, दूसरे वनडे के साथ सीरीज भी भारत के नाम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement