Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs BAN T20: टीम इंडिया के जीतने के बाद फिर उठी चीटिंग की बात, देखें सोशल मीडिया पर हो रही क्या-क्या बातें

Cheating in IND vs BAN match: टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान और बांग्लादेश के प्रशंसकों को हो रहा है बड़ा दर्द, भारतीय फैंस ले रहे जमकर मजे.

IND vs BAN T20: टीम इंडिया के जीतने के बाद फिर उठी चीटिंग की बात, देखें सोशल मीडिया पर हो रही क्या-क्या बातें

cheating in t20 world cup 2022

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सुपर 12 ग्रुप 2 के मुकाबले में धूल चटाई है. भारतीय टीम ने बेहद रोमांचक मुकाबला 5 रनों से जीता है. लेकिन भारत की जीत से जलने वाले लोग एक बार फिर सोशल मीडिया पर चीटिंग की बातें करने लगे हैं. जिस तरह पाकिस्तान के फैंस ने नो बॉल को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के लिए अंपायरिंग को जिम्मेदार ठहराया था, वैसा ही कुछ बांग्लादेश के फैंस भी अब कर रहे हैं. अपनी टीम की हार को फैंस पचा नहीं पा रहे हैं और कह रहे हैं कि खराब अंपायरिंग उनकी हार का कारण बनी है. वहीं टीम इंडिया के फैंस इस तरह के लोगों की बोलती बंद करने में लगे हुए हैं.

पाकिस्तान के फैंस को हो रही जलन

पाकिस्तान और बांग्लादेश को सपोर्ट करने वाले लोगों का कहना है कि इस बार का वर्ल्ड कप टीम इंडिया ही जीतेगी, क्योंकि आईसीसी और बीसीसीआई मिलकर जहां-जहां हो सके वहां चीटिंग कर रहे हैं और भारत को जिताने की हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं. इस तरह के पोस्ट से हालांकि टीम इंडिया के फैसं को कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है. बल्कि वो तो इनपर और भी आग लगाने वाले कमेंट्स और पोस्ट्स कर रहे हैं.

विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत देख नहीं होगा आंखों पर यकीन, गेंदबाज रहें सावधान

टीम इंडिया के फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

टीम इंडिया के फैंस का कहना है कि जब भी भारत जीतेगा तो बांग्लादेश और पाकिस्तान के फैंस अंपायरिंग पर सवाल उठाएंगे और चीटिंग होने की बात कहेंगे. एक भारतीय फैन ने पाकिस्तान पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिम्बाब्वे से हारने वाले भी सेमीफाइनल की राह देख रहे थे. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैच में फिसलन वाली पिच आईसीसी ने बनाई, आईसीसी ने ही जानकर बारिश कराई ताकि भारत जीत सके.' साथ ही फैंस लगातार बाबर आजम और शाकिब अल हसन की दो तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इन तस्वीरों में बाबर और शाकिब दोनों ही अपनी टीमों को हारता हुआ देख अंपायरों से बहस करते दिख रहे हैं.

यहां देखें रिएक्शंस

 

 

 

अब जिम्बाब्वे से है मैच

खैर सारी बातों को किनारे रखकर ये समय भारत की जीत सेलिब्रेट करने का है, क्योंकि टीम इंडिया को आज मिली जीत के साथ ही उसका सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो गया है. भारत को बस अब 6 नवंबर को जिम्बाब्वे को हराना है और सेमीफाइनल में उसकी एंट्री पक्की हो जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement