स्पोर्ट्स
India vs Pakistan Live Score: भारत के 357 रन के लक्ष्य के सामने पाकिस्तान की टीम 128 रन पर ही ढेर हो गई.
डीएनए हिंदी: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर फोर मुकाबला दो दिन के बाद आखिरकार पाकिस्तान की हार के साथ समाप्त हुआ. पाकिस्तान की टीम 128 रन पर ही ढेर हो गई और भारत ने 228 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 356 रन बनाए थे. भारतीय टीम अब मंगलवार को श्रीलंका का सामना करेगी. यह मैच भी कोलंबो में खेला जाएगा, जो दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
Asia Cup 2023, Super 4: IND vs PAK लाइव अपडेट्स:
228 रन से भारत ने पाकिस्तान को हराया
8 विकेट गिरते ही पाकिस्तान की हार तय हो गई क्योंकि नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट की वजह से बल्लेबाजी करने नहीं आए. भारतीय टीम एशिया कप के सुपर फोर अंत तालिका में भी पहले स्थान पर पहुंच गई है.
कुलदीप ने चटकाए 5 विकेट
कुलदीप यादव का तोड़ ढूंढने में पाकिस्तानी बल्लेबाज पूरी तरह असफल रहे हैं और उनके 5 बल्लेबाज उनके खिलाफ आउट हो चुके हैं. कुलदीप ने अब तक 8 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट लिए हैं.
हार के कागार पर पाकिस्तान
28 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और पाकिस्तान ने 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 111 रन बनाए हैं. इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम के सभी प्रमुख बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए हैं तो पंड्या, शार्दुल और बुमराह ने एक एक विकेट हासिल किया है.
पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, रिजवान आउट
पाकिस्तान की टीम 50 के भीतर अपने 3 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी है. हालांकि उनके लिए अच्छी खबर ये है कि आउट ऑफ चल रहे फखर जमान आज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और 17 रन बनाकर नाबाद हैं.
बारिश की वजह से फिर खेल रुका
मैच बारिश की वजह से रुका हुआ है और अब तक डेढ़ से अधिक घंटा बारिश ने बर्बाद कर दिया है. पाकिस्तान ने 11 ओवर में 44 रन बनाए हैं और मैच का नजीता निकालने के लिए कम से कम उनसे 20 ओवर बैटिंग करानी होगी. अगर 30 ओवर का मैच हुए तो उन्होंने 267 रन का लक्ष्य मिलेगा. 25 ओवर का हुआ तो 237 और 20 ओवर का हुआ तो 200 रन बनाने होंगे.
सस्ते में लौटा दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज
भारत के खिलाफ वनडे में एक बार फिर बाबर आजम प्रभावित करने में नाकाम रहे और सिर्फ 10 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की शिकार हो गए. उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया और 2 चौके लगाए. पाकिस्तान ने 43 रन पर दूसरा विकेट गंवाया है.
10 ओवर में पाक का स्कोर 43/1
पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान और कप्तान बाबर आजम ने 10 ओवर तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया है और टीम को 43 के स्कोर तक पहुंचा दिया है. बाबार 10 रन बनाकर खेल रहे हैं तो फखर जमान 14 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.
बुमराह ने लिया पहला विकेट, इमाम को भेजा पवेलियन
जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन स्विंग के आगे इमाम उल हक ने घुटने टेक दिए. काफी देर तक संघर्ष करने के बाद इमाम उल हक 9 रन बनाकर चलते बने. पाकिस्तान को पहला झटका 17 रन पर लगा है. वहीं पांच ओवर पूरे होने के बाद भी फखर जमान खाता नहीं खोल पाए हैं. क्रीज पर अभी फखर जमान और कप्तान बाबर आजम मौजूद हैं.
अब पाकिस्तान की बारी
पाकिस्तान के बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं. फखर जमान और इमाम उल हक क्रीज पर मौजूद हैं.
50 ओवर पूरे होने के बाद भारत का स्कोर 356/2
टीम इंडिया ने 50 ओवर पूरे खेल लिए और स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 356 रन रहा. अब पाकिस्तान मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरेगी. विराट कोहली (94 गेंद पर 122 रन) और केएल राहुल (106 गेंद पर 111 रन) ने शानदार पारियां खेली और अंत तक नाबाद रहे. दोनों ने ही शानदार शतक लगाए. इतना बड़ा स्कोर चेज करना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होने वाला है.
कोहली और राहुल ने जड़ा शतक
विराट कोहली और केएल राहुल दोनों ने ही शतक जड़ दिया है और अब भी दोनों बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं. कोहली (100 रन) और राहुल (108) पर नाबाद हैं. भारत का स्कोर 48 ओवर के बाद 330 रन है.
45 ओवर में 300 रन पूरे
टीम इंडिया के 300 रन पूरे हो गए हैं. केएल राहुल 95 रन पर खेल रहे हैं और कोहली 83 रन पर नाबाद हैं. अब आखिरी 5 ओवर बचे हैं.
43 ओवर में भारत का स्कोर 280/2
विराट कोहली और केएल राहुल अभी तक क्रीज पर हैं और टीम इंडिया 350 के लक्ष्य को ध्यान में रख कर बल्लेबाजी कर रही है. 43 ओवर में 280 रन पूरे हो गए हैं और अभी 7 ओवर बाकी हैं.
40 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम इंडिया का स्कोर 251/2
40 ओवर पूरे होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 250 रन के पार हो गया है. भारत के अभी तक दो ही विकेट गिरे हैं. अब बाकी के दस ओवर्स में टीम इंडिया को तेजी से रन बनाने होंगे. क्रीज पर अभी केएल राहुल (72 रन) और विराट कोहली (57 रन) मौजूद हैं.
विराट कोहली की फिफ्टी पूरी
केएल राहुल के बाद विराट कोहली ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने 55 बॉल पर पचास रन पूरे किए. उन्हें अब यहां से तेजी से खेलना होगा, तभी भारत बड़ा स्कोर खड़ा कर सकेगा.
आज अब तक नहीं गिरा भारत का कोई विकेट
विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तानी गेंदाबाजों को वैसे ही धोना जारी रखा है जैसे शुरुआत में गिल और रोहित ने धोया था. 38 ओवर तक भारत ने 237 रन बना लिए है. विराट कोहली 49 और केएल राहुल 55 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत के 150 रन पूरे
विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत की पारी 147 रन से आगे बढ़ाते हुए 150 तक पहुंचा दिया है. 25 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट गंवाकर 150 रन बनाए हैं. राहुल 19 और कोहली 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कोलंबो से आई अच्छी खबर, मैदान से हटाए गए कवर्स
बारिश पूरी तरह से रुक चुकी है और मैदान भी सूखा है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही मैच शुरू होगा. हालांकि उससे पहले अंपायर्स मैदान का निरिक्षण करेंगे.
जल्दी शुरू नहीं हुआ मैच तो ओवर्स में होगी कटौती
भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का मुकाबला पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से पूरा होने का इंतजार कर रहा है लेकिन बारिश है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. अगर आज भी मैच 6 बजकर 22 मिनट से शुरू नहीं हुआ तो फिर ओवर्स में कटौती शुरू होने लगेगी.
टाइम पर नहीं शुरू हो रहा है मैच
-कोलंबो में बारिश फिलहाल रुक गई है लेकिन तीन बजे शुरू होने वाले मैच अब समय पर नहीं शुरू हो रहा है. भारत पाकिस्तान दोनों ही के फैंस के लिए यह एक बुरी खबर है.
कोलंबो में रुकी बारिश
कोलंबो में बारिश फिलहाल रुक गई है, जिसके चलते ग्राउंड्स मैन कवर्स हटा रहे हैं. हालांकि मैच तय समय पर शुरू होने की संभावनाएं कम है.
-फिर होने लगी तेज बारिश
कोलंबों में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है जो कि भारत पाकिस्तान मैच होने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है. मैच शुरु होने में अब आधे घंटे से भी कम का समय बचा है. ऐसे में मैच का समय पर शुरू होना मुश्किल माना जा रहा है.
- अभी भी मंडरा रहा है बादलों का खतरा
भारत-पाकिस्तान मैच आज फिर से खेला जाना है. लेकिन बादलों के डर से फैंस अभी भी डरे हुए हैं. मौसम कैसा रहने वाला है, इसे लेकर फिलहाल कुछ साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता. क्योंकि बारिश के आसार तो आज भी हैं. हालांकि इस बात की भी उम्मीद काफी है कि बारिश न हो और मैच पूरा किया जा सके.
-तय समय पर शुरू हो सकता है मैच
कोलंबो में मौसम साफ होने के चलते उम्मीद की जा रही है कि भारत पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मैच आज तय समय यानी 3 बजे शुरू हो सकता है.
-कोलंबों से आई खुशखबरी
कोलंबों में फिलहाल मौसम कुछ राहत लेकर आया है. यहां बारिश के बादल धीरे-धीरे छंट रहे हैं, जिसके चलते फैंस मैच के पूरा होने की उम्मीद लगाने लगे हैं.
#AsiaCup2023 | Currently, the sky is clear in Colombo, Sri Lanka. The India vs Pakistan match will resume today, on the reserve day, at 3 p.m. pic.twitter.com/vDJuYpH8rY
— ANI (@ANI) September 11, 2023
-मौसम को लेकर बुरी खबर
भारत पाकिस्तान के मैच पर रिजर्व डे रखने का कुछ फायदा होता नहीं दिख रहा है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कल की तुलना में कोलंबो का मौसम आज ज्यादा खराब हो सकता है. इसके चलते टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर आज भी खलल पड़ने की पूरी संभावना हैं.
यह पढ़ें- इधर कोलंबो में शाहीन, शादाब की हो रही थी कुटाई, उधर कसीनो निकल गए ये 2 पाकिस्तानी
-क्रीज पर है कोहली और केएल राहुल
रोहित और गिल के आउट होने के बाद फिलहाल टीम इंडिया के लिए क्रीज पर किंग विराट कोहली और केएल राहुल खड़े हैं. कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन पर खेल रहे हैं. फिलहाल टीम का स्कोर दो विकेट खोकर 24.1 ओवर के बाद 147 रन है.
-रोहित गिल ने खेली थी धमाकेदार पारी
कल बारिश के पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी थीं. शाहीन से लेकर नसीम शाह और शादाब खान तक, पाकिस्तान के हर एक गेंदबाज की गेंदों को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जमकर धुना था. दोनों की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 13 ओवर में 100 रनों के पार हो गया था. रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हो गए थे.
यह भी पढ़ें- कोलंबो में आज कैसा रहेगा मौसम, भारत-पाकिस्तान का मैच होगा या फिर बारिश बनेगी रोड़ा
भारत पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें- भारत और पाकिस्तान आज फिर से खेलेंगे मैच, जानिए क्या हैं नियम
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक,बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
रूस से बिहार क्यों आए हजारों की संख्या में ये पक्षी, देखें PHOTOS
लाख कोशिशों के बाद भी कम नहीं हो रही पेट की चर्बी, आज से ही खाना शुरू कर दें ये 5 चीजें
फोन के अधिक इस्तमाल से हो सकती हैं गंभीर बीमरियां, इन आसान टिप्स से कम करे स्क्रीन टाइम
Kamal Haasan के को-स्टार का 80 की उम्र में हुआ निधन, कर चुके 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम
रिसर्च में खुलासा, Rheumatoid Arthritis का जोखिम बढ़ाती है आंत में होने वाली ये समस्या
UGC NET 2024 में जोड़ा गया नया सब्जेक्ट, जानें सिलेबस समेत सभी डिटेल्स
सीरियल किलर बन इस एक्टर ने बॉलीवुड में सेट किया था विलेन का माइलस्टोन, आज है सुपरस्टार
सर्दियों में बढ़ गई है अस्थमा की समस्या, इन आयुर्वेदिक उपायों से पाएं राहत
'यूपी-झारखंड में होता होगा, महाराष्ट्र में नहीं चलेगा', CM योगी के इस बयान पर गरमाए अजित पवार
Nerve Damage: नसों की इस गंभीर बीमारी से पीड़ित है भारत का हर चौथ आदमी, जानें क्या है इसका इलाज
UP Crime News: बीजेपी विधायक के भाई की घर में हत्या, बदमाशों ने किया पोती को अगवा करने की कोशिश
बोल्ड सीन दे चुकी हैं टीवी की ये संस्कारी बहुएं, इंटीमेट सीन देख फटी रह गई दर्शकों की आंखें
सेहत के लिए वरदान है कच्चा केला, जानिए इसके फायदा और खाने का तरीका
Walking Benefits: एक दिन में कितने मिनट वॉक करनी चाहिए? पैदल चलने के ये फायदे शायद ही जानते होंगे आप
IBPS RRB PO 2024 का स्कोरकार्ड जारी, ibps.in पर इस लिंक से डायरेक्ट करें डाउनलोड
Israel Lebanon War: लेबनान पर कहर बनकर टूटा इजरायल, एयर स्ट्राइक में बच्चों समेत 40 की मौत
Dev Deepawali 2024: आखिर कब है देव दीपावली 15 या 16 नवंबर? कार्तिक पूर्णिमा पर छा रहा भद्रा का साया
Delhi: दिल्ली के मुंडका इलाके में गैंगवॉर, गोगी ग्रुप के मेंबर की टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने की हत्या
'मुस्लिमों को 50% आरक्षण.. SC, ST और OBC को कुछ नहीं', AMU पर जमकर बरसे सीएम योगी
Tulsi Vivah 2024 Date: 12 या 13 नवंबर तुलसी विवाह कब है? जानें पूजा का सटीक समय और शुभ मुहूर्त
'वो बकवास बातें करता है' Singham Again को-स्टार के बारे में ये क्या बोल गए Ajay Devgn
Nitin Gadkari ने अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना, दागी नेताओं की एंट्री पर कही चुभने वाली बात
Bigg Boss 18: Afreen Khan की हुई घर से छुट्टी, पत्नी Sara ने रो-रो कर मांगी इन कंटेस्टेंट से माफी
UP Bypolls: उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव का BJP पर निशाना, 'अब तक हिले हुए हैं...'
Kanpur: सात महीने तक छात्रा के साथ दुष्कर्म, एक साल बाद कोचिंग शिक्षकों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने इस तरह किया दहशतगर्द का खात्मा
गुजरात में भयानक सड़क हादसा, एक साथ टकराए तीन वाहन, 38 घायल, कुछ की हालत बेहद गंभीर
Game Changer teaser: पैसा वसूल है राम चरण की फिल्म का टीजर, एक्शन-पॉलिटिक्स और रोमांस सबकुछ मिलेगा
लड़कों का शौकीन SDM? बंदूक के दम पर Haryana में PCS अफसर ने दलित पुरुष से किया कुकर्म, पहुंचा जेल
ये क्या एक साथ 43 बंदर रिसर्च लैब से फरार! फिल्मी सीन नहीं सच्ची घटना, जान लें पूरा मामला
Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट के सपोर्ट में उतरे Elvish Yadav, एलिस कौशिक की खूब लगाई क्लास
इस करीबी शख्स के निधन से टूट गईं Kangana Ranaut, शेयर किया भावुक पोस्ट
Game Changer टीजर लॉन्च से पहले नंगे पांव नजर आए Ram Charan, दिल खुश कर देगी वजह
बदलते मौसम में त्वचा की समस्याओं को कहें बाय-बाय! फॉलों करें ये 5 आसान टिप्स
आपकी लव लाइफ का बाजा बजा देंगी ये 5 बुरी आदतें, देखें PHOTOS
Viral Video: फेम पाने के लिए इंफ्लुएंसर ने नाश्ते में खा ली अजीब चीज, Video देख लोग रह गए दंग
सुबह की चाय छोड़कर पिएं इस मसाले का पानी, बीमारियों से रहेंगे कोसों दूर
Viral Video: मुंबई लोकल में शख्स ने किया ऐसा जुगाड़, देखने वाले रह गए हैरान
गरीबों की सेवा करने से चमक जाता है ये ग्रह, कुंडली में खराब स्थिति में होने पर भी देता है शुभ फल
किचन में मौजूद ये सफेद खजाना कंट्रोल में रखेगा यूरिक एसिड, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न का पैसा बचाने का नया जुगाड़, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा Video
UP: स्कूल जाती लड़की को सड़क पर रोक पिलाया जहर, पिता से थी दुश्मनी
Public Holiday: सरकार ने 2025 के लिए जारी की छुट्टियां, यहां देखें पूरी लिस्ट
Delhi: जेल से बाहर निकलकर मांगी फिरौती, न मिलने पर दिया बड़ी घटना को अंजाम
आंखों की रोशनी से लेकर इम्युनिटी बढ़ाने तक, इस फल को खाने से मिलेंगे कमाल के फायदे
UP: 6 साल की बच्ची के साथ टॉयलेट में किया दुष्कर्म, फिर गंभीर हालत में छोड़ फरार हुए आरोपी
US: डोनाल्ड ट्रंप की हत्या करवाना चाहता था ईरान! भाड़े के शूटर को दी सुपारी, एफबीआई ने किया नाकाम
Jharkhand: 'भारत कोई धर्मशाला नहीं', JMM सरकार को घेरते हुए शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कही ये बात