Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

KL Rahul ने जड़ा पहला T20 शतक, रोहित ने भी लगाई फिफ्टी, 244 रन बनाकर भी फ्लोरिडा में हार गई थी टीम इंडिया

India vs West Indies Florida T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में पहली बार साल 2016 में पहला मुकाबला खेला गया था, जहां 244 रन बनाकर भी टीम इंडिया मैच जीत नहीं पाई थी.

KL Rahul ने जड़ा पहला T20 शतक, रोहित ने भी लगाई फिफ्टी, 244 रन बनाकर भी फ्लोरिडा में हार गई थी टीम इं��डिया

india vs west indies florida t20 india lost here first match after rohit fifty and kl rahul smashed 100

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां उन्हें 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहले 4 मुकाबलों में अभी तक दोनों टीमें 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. पांचवां मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा. यह वही मैदान है जहां आज से 7 साल पहले जब टीम इंडिया पहली बार खेलने गई थी तो हार का सामना करना पड़ा था. फ्लोरिडा की पिच एक दम सपाट है और यहां बल्लेबाजी करना सबसे आसान है. भारतीय टीम ने यहां पहले ही मैच में 244 रन बना डाले थे. इसके बावजूद टीम इंडिया को वह मैच गंवानी पड़ी थी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज 2023 का निर्णायक मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाना है. ऐसे में अगर गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को थोड़ी सी भी ढील दी तो मैच के साथ सीरीज में निकल जाएगा. 

ये भी पढ़ें: फ्लोरिडा में फिर शुभमन और जायसवाल बोलेंगे हल्ला? सदमे में वेस्टइंडीज के गेंदबाज

चलिए हम कहानी उस मैच की बताते हैं जिसमें भारतीय टीम ने 240 से अधिक रन बनाए थे. उस मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाया था तो केएल राहुल ने अपने टी20 करियर की पहली सेंचुरी जड़ी थी, धोनी ने भी उस मैच में धमाका किया था. भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज की शुरुआत धमाकेदार रही और जॉनसन चार्ल्स और इविन लुईस ने मिलकर पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़ डाले. वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट 16वें ओवर में गिरा जब उनका स्कोर 204 रन हो गया था. 

भारतीय गेंदबाजों की हुई जमकर कुटाई

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और आखिरी 5 ओवर में वेस्टइंडीज को ज्यादा रन नहीं दिए. जो टीम 9 ओवर में 126 रन बना चुकी थी वह आखिरी 5 ओवर में 50 रन भी नहीं बना सकी. भारत की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने एक ओवर में 32 रन लुटाए. इसके अलावा जडेजा ने तीन ओवर में 39 और मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 48 रन दिए. रविचंद्रन अश्विन काफी किफायती गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 36 रन खर्च दिए. हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए. 

ये भी पढ़ें: यशस्वी और गिल की जोड़ी ने ध्वस्त किया बाबर-रिजवान का ये रिकॉर्ड, भारत के लिए की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 245 रन बनाए. इविन लुईस ने 100 और जॉनसन चार्ल्स ने 79 रन की पारी खेली. 245 रन के लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अजिंक्य रहाणे 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली भी 16 रन बनाकर चलते बने. रोहित शर्मा को केएल राहुल का साथ मिला और दोनों ने मिलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को जमकर कूटा. दोनों ने मिलकर अगले 6 ओवर में लगभग 80 रन ठोक दिए. 

आखिरी गेंद पर 2 रन नहीं बना सके धोनी

रोहित शर्मा 28 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही छक्के लगाए. रोहित की आउट होने के बाद कप्तान धोनी ने मोर्चा संभाला और उन्होंने भी तेजी से रन बनाने शुरू किए. राहुल ने अपना शतक पूरा कर लिया. आखिरी गेंद पर जीत के लिए धोनी को सिर्फ दो रन बनाने थे लेकिन वह ड्वेन ब्रावो की गेंद पर सैमुअल बद्री को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए और भारतीय टीम एक रन से मुकाबला हार गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement