Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2023: खिलाड़ियों की रग रग पर BCCI की नजर, जानें आईपीएल में क्या करने वाला है क्रिकेट बोर्ड

Indian Premier League: भारतीय खिलाड़ी मैच और प्रैक्टिस के दौरान एक डिवाइज पहनेंगे, जिससे मेडिकल टीम उनके फिटनेस पर नजर रख पाएगी.

IPL 2023: खिलाड़ियों की रग रग पर BCCI की नजर, जानें आईपीएल में क्या करने वाला है क्रिकेट बोर्ड

ipl 2023 bcci ready to locate-indian-players-workload-cricketers have to keep management-device

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 से लेकर वर्ल्डकप और अब आईपीएल (IPL 2023), भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कई मुख्य खिलाड़ी चोट और फिटनेस की वजह से इन टूर्नामेंट्स में नहीं खेल सके हैं. जिसका टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा है. लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बीसीसीआई (BCCI) अब एक नया तरीका अपनाने जा रही है. इसकी शुरुआत आईपीएल 2023 के पहले मैच से ही हो जाएगी. आपको बता दें कि बीसीसीआई के पास अब टीम के खिलाड़ियों के फिटनेस से लेकर हार्टबीट और ब्लड प्रेशर तक का जायजा होगा. खिलाड़ी मैच के दौरान और प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक डिवाइस पहनेंगे. जिसके खिलाड़ियों के फिटनेस से जुड़ी हर चीज का ब्यौरा BCCI की मेडिकल टीम के पास होगा. 

ये भी पढ़ें: IPL 2023 के शुरू होने से पहले ही RCB को लगा डबल झटका, मैक्सवेल और हेजलवुड को लेकर आई बुरी खबर

इस जीपीएस डिवाइस से सभी भारतीय खिलाड़ियों के फिटनेस पर नजर रखी जा सकेगी. इस डिवाइस के जरिए उनके एनर्जी लेवल से लेकर हार्टबीट और ब्लड प्रेशर जैसी चीजों पर भी नजरें रहेंगी. बीसीसीआई का मानना है कि उनके किस खिलाड़ी को कितने आराम की जररत है और वो कब पूरी तरह से फिट हैं, इसका लेखा जोखा इस डिवाइस के जरिए पता चल जाएगा. आपको बता दें कि इस डिवाइज का उपयोग पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बोर्ड कर चुकी हैं. आपको बता दें कि वूमेंस प्रीमियर लीग के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को ये डिवाइस पहनाया गया था और वहां मिली सफलता के बाद ही अब आईपीएल में मेंस क्रिकेटर्स को पहनाया जाएगा. 

चोट से बचने में डिवइज करेगी मदद

आपको बता दें कि टीम के कई मुख्य खिलाड़ी लगातार चोट से जूझ रहे हैं. एशिया कप 2022 के दौरान रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे  और वर्ल्डकप तक फिट नहीं हो सके थे. बुमराह अब आईपीएल 2023 से भी दूर रहने वाले है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी चोटिल हैं और फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर रखने से शायद चोटिल खिलाड़ियों के संख्या में कमी आए और महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स से पहले टीम इंडिया अपनी क्षमता के अनुसार तैयारी कर सकेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement