Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2023: पहली बार चेपॉक स्टेडियम में खेलेगी गुजरात टाइटंस, हार्दिक पंड्या की टीम को हराएंगे धोनी के धुरंधर?

MA Chidambaram Stadium Chennai pitch Report: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा.

IPL 2023: पहली बार चेपॉक स्टेडियम में खेलेगी गुजरात टाइटंस, हार्दिक पंड्या की टीम को हराएंगे धोनी के धुरंधर?

ipl 2023 csk vs gt pitch report MA Chidambaram Stadium Chennai pitch analysis ms dhoni vs hardik pandya

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आमने सामने होंगी. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधा खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लेगी, तो हारने वाली टीम बाहर नहीं होगी बल्कि उसे फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगी. ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है. इस मैदान पर गुजरात टाइटंस इतिहास में पहली बार मुकाबले के लिए उतरेगी. ऐसे में देखना होगा कि चेन्नई को टाइटंस के खिलाफ पहली जीत मिलती है या सीएसके के घर में भी टाइटंस का दबदबा बरकरार रहेगा. 

ये भी पढ़ें: इन खिलाड़ियों के बिना मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होगी टीम इंडिया, साथ नहीं जाएंगे रोहित और गिल

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है. हालांकि यहां रन चेज करना आसान होता है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं. इस सीजन खेले गए 7 में से 4 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का हार का सामना करना पड़ा है. कुल मिलाकर जिस टीम के स्पिनर्न मुकाबले के दिन चल गए उस टीम की जीत पक्की है. चेन्नई के पास जहां मिचेल सैंटनर और महेश तीक्षणा जैसे स्पिन गेंदबाज हैं तो टाइटंस के पास फिरकी का बादशाह राशिद खान है. ऐसे में यहां फैंस को एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

IPL 2023 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा. 

IPL 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा और सिसंडा मागला.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement