Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IPL 2023: वार्नर की पारी भी नहीं दिला सकी DC को जीत, CSK ने हासिल किया प्लेऑफ्स का टिकट

IPL 2023 Playoffs के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफाई कर लिया. उन्होंने लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी.

IPL 2023: वार्नर की पारी भी नहीं दिला सकी DC को जीत, CSK ने हासिल किया प्लेऑफ्स का टिकट

ipl 2023 dc vs csk chennai super kings beat delhi capitals to qualify for playoffs ms dhoni david warner

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 77 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs) में अपनी जगह पक्की कर ली. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही प्लेऑप्स की रेस से बाहर हो चुकी थी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 223 रन बनाए. 224 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम सिर्फ 146 रन ही बना सकी. 

ये भी पढ़ें: आखिरी मुकाबला हारकर भी LSG को मिल सकती है प्लेऑफ्स की टिकट, यहां जाने पूरा समीकरण

चेन्नई सुपर किंग्स को 14 सीजन के 12 संस्करण में धोनी ने प्लेऑफ्स में पहुंचाई है. आईपीएल इतिहास में ऐसा सिर्फ दो बार हुआ है जब धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ्स में जगह नहीं बना सकी है. 2016 और 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ राजस्थान रॉयल्स को बैन झेलना पड़ा था. अब आईपीएल 2023 प्लेऑफ्स में सिर्फ 2 जगह बची हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स सबसे बड़ी दावेंदारों में से हैं. 

इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उनके सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिखाया. गायकवाड़ और कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 87 गेंद में 141 रन की साझेदारी की. जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन विकेट खोकर 223 रन बनाये. धोनी को खेलते देखने के लिए मैदान में भारी संख्या में पीली जर्सी पहने दर्शक जुटे और लग रहा था कि यह दिल्ली का घरेलू मैदान नहीं बल्कि चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम है. धोनी ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और इस सत्र में निचले क्रम पर उतरने के बावजूद वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आए. कॉनवे और गायकवाड़ ने दिल्ली के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और पहले ही ओवर से तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. गायकवाड़ 50 गेंद में तीन चौकों और सात छक्कों की मदद से 79 रन बनाए. जबकि कॉनवे ने 52 गेंद में 87 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे. 

वार्नर के अलावा नहीं चला कोई दिल्ली का बल्लेबाज

दिल्ली की पारी की शुरूआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में उसके इंपैक्ट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को तुषार देशपांडे ने आउट किया. पांचवें ओवर में वॉर्नर ने दीपक चाहर को एक छक्का और एक चौका लगाया लेकिन चौथी गेंद पर फिल साल्ट और अगली गेंद पर राइली रूसे आउट हो गए. धुल 13 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर देशपांडे को कैच देकर लौटे. वॉर्नर ने एक छोर संभालकर दिल्ली की उम्मीदें बरकरार रखने की कोशिश की. उन्होंने 13वें ओवर में जडेजा को दो छक्के और एक चौका जड़ा जबकि अक्षर पटेल ने भी एक छक्का लगाकर इस ओवर में कुल 23 रन बटोरे. वॉर्नर की पारी का अंत 19वें ओवर में महीश पथिराना ने किया. दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 146 बन सकी और 77 रन से मुकाबला हार गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement