Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

LSG vs SRH: लखनऊ में रन चेज करना होगा आसान या पहले बल्लेबाजी करने से होगा फायदा? जानें पिच का हाल

LSG vs SRH Pitch Report: लखनऊ की पिच पर अभी तक सिर्फ एक आईपीएल मैच खेला गया है जहां बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी.

LSG vs SRH: लखनऊ में रन चेज करना होगा आसान या पहले बल्लेबाजी करने से होगा फायदा? जानें पिच का हाल

ipl-2023-lsg-vs-srh-pitch-report ekana cricket stadium lucknow pitch-analysis super giants vs sunrisers

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 10वें मुकाबले में  सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) से होगा. सनराइजर्स को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है को लखनऊ की टीम यहां अपना दूसरा मैच जीतने के इरादे स मैदान पर उतरेगी. हालांकि इस मैदान पर टॉस सबसे अहम होने वाला है. ऐसे में मैच से पहले पिच के बारे में जान लेते हैं. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ में KL Rahul का गरजेगा बल्ला या Umran Malik की गेंद मचाएगी तबाही? 

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) सीजन का पहला मैच खेलेंगे और अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. हालांकि ये काम यहां इतना आसान नहीं होने वाला है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाती है. 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला ये स्टेडियम साल 2017 में बनकर तैयार हुआ था. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 151 रन का है तो दूसरी पारी में यहां 126 रन बन पाते हैं. हालांकि फिर भी चेज करना इस पिच पर आसान माना जाता है. अभी तक खेले गए 9 मुकाबलों में 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. लखनऊ में यह दूसरा आईपीएल मैच होगा. इससे पहले मेजबान टीम ने दिल्ली को 143 रन पर ढेर कर 50 रन से जीत हासिल की थी. 

लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित 11

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस/काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, जयदेव उनादकट और आवेश खान.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित 11

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, मार्को यानसेन, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement