Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Virat Kohli Gautam Gambhir Fight: विराट और गौतम की लड़ाई में युवराज सिंह ने ले लिए मजे, दोनों को दे दिया बिजनेस आइडिया

Yuvraj Singh On Virat-Gautam Fight: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए झगड़े के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी राय रखी है. युवराज सिंह ने दोनों की लड़ाई पर मजे लेते हुए एक बिजनेस आइडिया ही दे दिया है. 

Virat Kohli Gautam Gambhir Fight: विराट और गौतम की लड़ाई में युवराज सिंह ने ले लिए मजे, दोनों को �दे दिया बिजनेस आइडिया

Yuvraj Singh Takes A dig On Virat Gambhir Fight

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: विराट कोहली और गौतम गंभीर (Virat Kohli Gautam Gambhir Fight) के बीच हुए झगड़े पर सोशल मीडिया जोक्स और मीम्स की लहर बनी हुई है. कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भी इस लड़ाई पर अपनी राय रखी है. वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह ने ऐसे व्यवहार से बचने की सलाह दी है. दूसरी ओर युवराज सिंह ने दोनों की लड़ाई पर मजे ले लिए हैं और दोनों का फायदा कराने वाली डील का भी सुझाव दिया है. उन्होंने स्प्राइट (कोल्डड्रिंक) कंपनी को सलाह दी है कि ठंड रख कैंपेन के लिए इन दोनों को साइन कर सकते हैं. 

युवराज सिंह ने दोनों की लड़ाई पर ले लिज मजे 
युवराज सिंह ने काफी वक्त तक गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है और वह दोनों को ही अपना अच्छा दोस्त मानते हैं. विराट और गंभीर की लड़ाई पर इस क्रिकेटर ने मजे लेते हुए कहा है कि स्प्राइट कंपनी को अपने ठंड रख कैंपेन के लिए इन दोनों को साइन करना चाहिए. साथ ही उन्होंने इस ट्वीट में गौतम गंभीर और विराट कोहली दोनों को ही टैग भी किया है. 

यह भी पढे़ं: गौतम गंभीर के सामने फैंस चिल्लाने लगे कोहली कोहली, गुस्साए गंभीर ने तरेरी आंख, देखें वीडियो

विराट और गौतम दोनों के बहुत अच्छे दोस्त हैं युवराज सिंह 
युवराज सिंह 2011 में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे और विराट कोहली और गौतम गंभीर दोनों ही उस टीम में थे. युवी की इन दोनों क्रिकेटरों के साथ अच्छी बनती है और उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में भी खेला है. विराट को युवी हमेशा चीकू (निक नेम) ही बुलाते हैं. दोनों की ग्राउंड पर हुई लड़ाई पर दोस्त होने के नाते उन्होंने मजे ले लिए हैं. क्रिकेट से रिटायर होने के बाद युवराज सिंह अपने क्लोदिंग ब्रैंड के बिजनेस और फाउंडेशन के कामों में व्यस्त रहते हैं. वह इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनके रील्स फैंस को खूब पसंद हैं. 

यह भी पढे़ंजीत के बावजूद कोलकाता 8वें स्थान पर बरकरार, टॉप पर है गुजरात टाइटंस

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement