Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

10 साल बाद दोनों लेफ्टी बैट्समैन पारी की शुरुआत करने उतरे, जानें इससे पहले किसने किया था ये काम

टेस्ट क्रिकेट में अभिनव मुकुंद और शिखर धवन ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी.

Latest News
10 साल बाद दोनों लेफ्टी बैट्समैन पारी की शुरुआत करने उतरे, जानें इससे पहले किसने किया था ये काम

ishan kishan shikhar dhawan opens for india become first left handed pairs after 10 years

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: शनिवार को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच चटोग्राम (Chattogram ODI) में खेले गए तीसरे वनडे में कुछ ऐसा हुई दो भारतीय क्रिकेट इतिहास में 10 साल पहले हुआ था. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्द करने वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 409 रन बनाए थे. जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) के 210 और विराट कोहली (Virat Kohli) के 113 रन शामिल थे. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और 182 रन पर ढेर कर दिया. 

वो 5 गेंदबाज जो वनडे वर्ल्ड कप में भारत को बनाएंगे चैंपियन! आकंड़े दे रहे हैं गवाही  

इस मैच में भारतीय टीम की ओर सा शिखर धवन और ईशान किशन पारी की शुरुआत करने उतरे. ये व्हाइट बॉल क्रिकेट में 10 सालों बाद ऐसा हुआ कि भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए दोनों लेफ्टी बल्लेबाज उतरे हों. इससे पहले इरफान पठान और गौतम गंभीर ने साल 2012 में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करने उतरे थे. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में शिखर धवन के साथ अभिनव मुकुंद से साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी. 

तीसरे वनडे में दर्ज की रिकॉर्ड जीत

हालांकि इस मैच में शिखर कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन ईशान ने इतिहास रचा और दोहरा शतक जड़ दिया. 410 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. लिटन दास और शाकिब अल हसन ने कुछ देर पारी को संभाला लेकिन दोनों के आउट होने के बाद बांग्लादेश की पारी तास के पत्तों की तरह बिखर गई. बांग्लादेश के 150 के भीतर 9 विकेट गिर गए. आखिरी विकेट के लिए तस्किन अहमद और मुस्तफिजूर रहमान ने संघर्ष किया लेकिन उमरान मलिक ने मुस्तफिकुर को बोल्ड कर बांग्लादेश को 182 पर समेट दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement