Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gambhir Akmal Fight: 'गौतम गंभीर ने मुझे नहीं खुद को दी थी गाली' 13 साल बाद कामरान अकमल ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के प्रैंकस्टर नादिर अली के साथ पोडकास्ट में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने गौतम गंभीर के साथ हुए विवाद के बार में भी बताया.

Latest News
Gambhir Akmal Fight: 'गौतम गंभीर ने मुझे नहीं खुद को दी थी गाली' 13 साल बाद कामरान अक��मल ने किया बड़ा खुलासा

kamran akmal gautam gambhir fight akmal says he abused himself in india vs paksitan asia cup match

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कई महान खिलाड़ी दिए हैं. दोनों टीमें दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक मानी जाती हैं. दोनों के बीच मुकाबले होते हैं तो नए कीर्तिमान रचे जाते हैं. हाल ही में भारत और पाकिस्तान की टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर टी20 वर्ल्डकप 2022 के शुरुआती मुकाबले में आमने-सामने हुईं. इस मैच को देखने के लिए हजारों दर्शक मैदान पर पहुंचे और इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ी दर्शकों की संख्या दर्ज की गई. हालांकि दोनों देश के खिलाड़ियों के बीच कई बार काफी गर्मा गर्मी भी देखने को मिलती है. वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का मामला हो या गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और कामरान अकमल (Kamran Akmal). हाल ही में कामरान अकमल ने एक इंटरव्यू में उस विवाद के बारे में बात की और भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज का नाम भी बताया. 

क्या सच में WWE के रेसलर्स को पड़ते हैं लात घूसे, फिल्मी होते हैं सीन या सचमुच पड़ती है जोर की मार?

पाकिस्तान के प्रैंकस्टर नादिर अली ने यूट्यूब पर एक पोडकास्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल से बात की है. कामरान ने गौतम गंभीर के साथ हुए विवाद के बारे में बात करते हुए कहा था कि ये सब एक गलतफहमी की वजह से हुआ था. वह एशिया कप का मैच था साल 2009 में. सईद अजमल ने बॉल किया था और मैंने कॉट बिहाइंड की अपील की थी. इसके बात नादिर ने पूछा कि गाली क्यों दी थी, तब कामरान ने बताया कि गाली नहीं दी थी मजाक किया था, उसने खुद को गाली दी थी शायद.' हालांकि ये बात नादिर को हजम नहीं हुई कि कोई खुद को कैसे गाली दे सकता है. 

'गंभीर ने दी थी खुद को गाली'

इस बात को विस्तार में बताते हुए कहा, "जब कोई खिलाड़ी आउट हो जाता है या रन नहीं बना पाता है तो वह खुद से बात करता है. ईशांत शर्मा के बारे में बात करते हुए अकमल ने कहा कि उसने मुझे गाली दी थी. अकमल ने कहा, ईशांत ने गाली दी थी और मुझे लगता है कि जितमी उसने दी थी उससे ज्यादा उसे पड़ भी गई थीं. वो तो धोनी जैसा कप्तान था जिसकी वजह से मामला ठीक हो गया. आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए कामरान अकमल ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. 2002 में डेब्यू करने वाले अकमल ने 11 अप्रैल 2017 को आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement