Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

LLC Masters: सुरेश रैना की लाजवाब पारी के बाद ब्रेट ली की आई आंधी फिर क्रिस गेल ने मचाया कोहराम

LLC Masters 2023: बुधवार को वर्ल्ड जायंट्स ने इडिया महाराजा को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की.

LLC Masters: सुरेश रैना की लाजवाब पारी के बाद ब्रेट ली की आई आंधी फिर क्रिस गेल ने मचाया कोहराम

llc masters wolrd giants beat india maharaja chris gayle fifty suresh raina brett lee legends league cricket

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बुधवार को दोहा में इंडिया महाराजा (India Maharaja) को वर्ल्ड जायंट्स (World Giants) ने 3 विकेट से हारकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इस हार के बाद इंडिया महाराजा सीधे फाइनल (LLC Masters Final) में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई है. एशिया लायंस (Asia Lions) और वर्ल्ड जायंट्स में से एक टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्वालीफायर्स के जरिए फाइनल में जाएंगी. फाइनल मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा. बुधवार को खेले गए मुकाबले में इंडिया महाराजा ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए. 137 रन के लक्ष्य को वर्ल्ड जायंट्स ने 8 गेंद पहले ही 3 विकेट रहते हासिल कर लिया. 

ये भी पढ़ें: रबाडा और नोर्किया की कौन करेगी भरपाई? जानें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के लिए संभावित 11

वर्ल्ड जायंट्स न के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंडिया महाराजा की शुरुआत खराब रही और रॉबिन उथप्पा के साथ रितेंदर सिंह सोढ़ी 24 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद सुरेश रैना के साथ मनिंदर बिसला ने पारी संभाली. 84 के स्कोर पर बिसला भी आउट हो गए. यूसुफ पठान और स्टुअर्ट बिन्नी को टिनो बेस्ट ने पिच पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया. आखिरी में इरफान पठान और सुरेश रैना की साझेदारी की बदौलत टीम का स्कोर 136 तक पहुंचा. दोनों को ब्रेट ली ने आउट किया. ली ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 

गेल ने खेली 57 रन की पारी

137 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड जायंट्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और हाशिम अमला 6 रन बनाकर अशोक डिंडा का शिकार हो गए. इसके बाद मैदान पर क्रिस गेल की आंधी आई और उन्होंने 46 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन ठोक दिए. शेन वाटसन ने 16 गेंदों में तेजी से 26 रन की पारी खेली. दोनों के आउट होने के बाद वर्ल्ड जायंट्स की टीम एक बार फिर लड़खडाई और 30 रन के भीतर 4 विकेट गिर गए. हालांकि वान विक और टीनो बेस्ट ने 8 गेंद पहले ही टीम को जीत दिला दी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement