Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Lovlina के उत्पीड़न वाले पोस्ट पर खेल मंत्रालय ने लिया एक्शन, तुरंत व्यवस्था करने का दिया आदेश

Lovlina के उत्पीड़न वाली शिकायत पर खेलमंत्रालय एक्शन में आ गया है. इसके साथ ही इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं.

Latest News
Lovlina के उत्पीड़न वाले पोस्ट पर खेल मंत्रालय ने लिया एक्शन, तुरंत व्यवस्था करने का दिया आदेश
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश के लिए मेडल जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने कुछ ही देर पहले ट्विटर पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उनके साथ हैरासमेंट हो रहा है. देखते ही देखते उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लवलीना के पोस्ट के बाद खेल मंत्रालय ने भी तुरंत एक्शन ले लिया है.

खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'हमने भारतीय ओलंपिक संघ से लवलीना बोरगोहेन के कोच की मान्यता की तत्काल व्यवस्था करने का आग्रह किया है.' मंत्रालय ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को आदेश दिया है कि वो लवलीना के कोच के प्रमाणन का इंतजाम करें.

यहां देखें टीम इंडिया के जश्न का जबरदस्त वीडियो, लोग बोले- कमाल कर दिया 'बापू'

लवलीना ने की थी शिकायत 

लवलीना ने पोस्ट में खुलकर अपनी बात कही है. 28 जुलाई से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ऐसी खबर सामने आने के बाद खेल की दुनिया में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. लवलीना ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस बड़े इवेंट से पहले उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है.

ट्विटर पोस्ट में लवलीना ने कहा था कि 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू हो रहे हैं और उससे ठीक पहले उनकी कोच संध्या गुरुंग को हटा दिया गया है और वो भी बिना बताए और फिर जब बाद में उन्हें शामिल भी किया गया है तो उनकी कोच को खेल गांव में एंट्री नहीं मिल रही है. इस सब का सीधा असर मेरे खेल पर पड़ रहा है.

कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले मचा बड़ा बवाल, ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर लवलीना बोलीं- 'मेरा हैरेसमेंट हो रहा है'

लवलीना ने कहा कि अभी मेरी कोच संध्या गुरुंग कॉमनवेल्थ विलेज के बाहर हैं और मेरे ट्रेनिंग प्रोसेस गेम के ठीक आठ दिन पहले रुक गया है. जब कि मेरे दूसरे कोच को भी भारत वापस भेज दिया गया है. वहीं इस मामले को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी संज्ञान में ले लिया है. उन्होंने भी इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को इस मामले का जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए कहा है. साथ ही अधिकारियों को भी आदेश दिया है कि वो आईओए से संपर्क में रहे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement