Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ms Dhoni और रिकी पॉन्टिंग भी इस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से पीछे, बन चुकी है ICC टूर्नामेंट जीतने की मशीन

Meg Lanning World Cup Winner: ऑस्ट्रेलिया ने मेग लेनिंग की कप्तानी में महिला वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता है. इस जीत के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े.

Ms Dhoni और रिकी पॉन्टिंग भी इस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से पीछे, बन चुकी है ICC टूर्नामेंट जीतने की मशीन

Meg Lanning ICC Trophy Winner Record

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 19 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप (Women's T20 World Cup 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया है.  इस जीत के साथ ही कप्तान मेग लैनिंग ने एमएस धोनी और रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग 5 आईसीसी खिताब जीतने वाली पहली क्रिकेटर बन गई हैं. बतौर कप्तान उन्होंने अब तक पांच आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. 

धोनी और पॉन्टिंग भी नहीं कर सके मेग लैनिंग की बराबरी 
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग 5 आईसीसी खिताब जीते हैं. वह सबसे अधिक आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली कप्तान भी बन गई हैं. मेग लैनिंग ने बतौर कप्तान 4 आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती है. पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम विजेता बनी थी. महेंद्र सिंह धोनी के नाम 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड है. रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी में भी ऑस्ट्रेलिया ने 4 आईसीसी ट्रॉफी जीती है. इसमें दो वर्ल्ड कप और दो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. 

यह भी पढ़ें: शाहीन शाह अफरीदी ने ढाया कहर, किसी का बैट टूटा तो कहीं बॉल सीधे स्टंप बिखेर निकल गई, देखें वीडियो 

मेग लैनिंग ने बनाया एक और बड़ा रिकॉर्ड 
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हैट्रिक के साथ छठी बार यह खिताब अपने नाम किया है. 2018, 2022, 2023 में लगातार तीन बार टीम खिताब जीतकर हैट्रिक बनाने में कामयाब हुई है. इससे पहले 2010, 2012, और 2014 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और एलिसा हीली 10 टी20 इंटरनेशनल्स के फाइनल में खेलने वाली पहली खिलाड़ी बनीं हैं. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: इंदौर से टीम इंडिया के लिए आ रही परेशान करने वाली खबर, पिच से द्रविड़-रोहित को टेंशन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement