Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

NAM vs NED T20 Live Streaming: एक और कांटे की टक्कर, उलटफेर करने वाली टीम है मैदान में

Namibia vs Netherlands live streaming: एक और धमाकेदार मुकाबले के लिए हो जाइए तैयार, श्रीलंका को हराने वाली नामीबिया अब नीदरलैंड्स से लेगी टक्कर.

NAM vs NED T20 Live Streaming: एक और कांटे की टक्कर, उलटफेर करने वाली टीम है मैदान में

nam vs ned t20 wc

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup 2022) का आगाज हो चुका है और टूर्नामेंट के पहले ही मैच से रोमांच भी शुरू हो गया है. पहले मैच में एशिया कप 2022 की विजेता टीम श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली नामीबिया अब 18 अक्टूबर को अपना दूसरा मैच खेलने वाली है. नामीबिया की टक्कर नीदरलैंड्स (Nam vs Ned T20 WC) से होनी है. नीदरलैंड्स की टीम ने भी जीत के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में अपना खाता खोला है और यूएई को 1 बॉल रहते तीन विकेट से हराया है.

कौन किसपर भारी

नामीबिया और नीदरलैंड्स दोनों की परफॉर्मेंस देखी जाए तो नामीबिया ज्यादा भारी नजर आती है. क्योंकि उसने श्रीलंका जैसी चैंपियन टीम को बुरी तरह हराया है. जब कि नीदरलैंड्स के यूएई जैसी कमजोर टीम को भी हराने में पसीने छूट गए थे. इस प्रदर्शन को देखते हुए नामीबिया को ही फेवरेट माना जा रहा है. नामीबिया के पास एक और बड़ी चीज है जो है उसके बड़े हिटर्स. नामीबिया के पास जैन फ्राइलिंक और जे स्मिट जैसे बड़े हिटर्स हैं जो मैच के अंत में बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. जब कि नीदरलैंड्स इस मामले में भी थोड़ी पीछे है.

PAK vs ENG Live: इंग्लैंड के हाथों फिर पिटा पाकिस्तान, बुरी तरह हारा

कितने बजे होगा मैच और कहां खेला जाएगा

Namibia vs Netherlands T20 Match भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. ये मैच कार्डिनिया पार्क (जिसे GMHBA Stadium भी कहा जाता है) पर खेल जाएगा. 

कहां देखें NAM vs NED T20 Live Streaming

नामीबिया और नीदरलैंड्स के बीच होने वाला टी20 वर्ल्ड कप के पांचवे मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. मैच ऑनलाइन देखने आपके पास Disney plus Hotstar ऐप का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. क्योंकि T20 World Cup 2022 Macthes live streaming यहीं हो रही.

World CUP 2022: उलटफेर का दौर जारी, 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने हराया

नामीबिया की टीम: स्टीफन बार्ड, कार्ल बीरकेनस्टॉक, जेरार्ड इरासमस, जैन फ्राइलिंक, जेन ग्रीन, डिवान ला कॉक, लोहान लॉरेंस, तांजेनि लुंगामेनी, जैन निकोल, बर्नाड स्कोलट्स, बेन शिकोंगो, जेजे स्मिट, रूबेन ट्रंपलमेन, माइकल वेन लिंजेन, डेविड वीज, हेलो या फ्रांस.

नीदरलैंड्स की टीम: कोलिन एकरमेन, शारिज अहमद, टॉम कूपर, बास डे लीड, स्कॉट एडवर्ड्स, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेड क्लासेन, स्टीफन माइबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डाउद, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, लोगन वेन बीक, टिम गुगटेन, रॉयलफ वैन डर मर्व, पॉल वान मीकेरेन. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement