Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

NZ vs SL 2nd Test: वेलिंगटन की पिच देख गदगद हुए टिम साउदी, जानें तेज गेंदबाजों का कैसा रहा है हाल

NZ vs SL 2nd Test: श्रीलंकाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है लेकिन वेलिंगटन में बराबरी के इरादे से उतरेगी.

NZ vs SL 2nd Test: वेलिंगटन की पिच देख गदगद हुए टिम साउदी, जानें तेज गेंदबाजों का कैसा रहा है हाल

nz vs sl 2nd test pitch-report basin reserve wellington-pitch-analysis new zealand vs sri lanka tim southee

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (New Zealand vs Sri Lanka) के बीच सीरीज का दूसरा (NZ vs SL 2nd Test) और आखिरी टेस्ट मुकाबला वेलिंगटन (Wellington Test) में खेला जाएगा. पहले मैच में न्यूजीलैंड ने रोमांचक दो विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. श्रीलंकाई टीम ने उस मैच के शुरुआत में अच्छी पकड़ बनाई थी लेकिन दोनों पारियों में न्यूजीलैंड के टेलएंडर्स भारी पड़े और श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था. इस वजह से अब श्रीलंका पूरी तरह से वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी है. हालांकि दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) की टीम सीरीज में बराबरी हासिल करनी की पूरी कोशिश करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें: लाहौर में पोलार्ड ने मचाया गदर, मुल्तान सुल्तांस ने लगातार तीसरे बार फाइनल में बनाई जगह

न्यूजीलैंड और श्रीलंका से पहले यहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था जहां मेजबान टीम ने सिर्फ 1 रन से जीत हासिल की थी. इस मैदान पर एक बार फिर दर्शकों को कुछ उसी तरह के मैच की उम्मीद होगी. वेलिंगटन की पिच पर 60 प्रतिशत टेस्ट मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है. पहली पारी का औसत स्कोर यहां 327 रन है तो दूसरी पारी में 290 तक बन जाते हैं. न्यूजीलैंड के नाम यहां सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड है. पिच तेज गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. ऐसे में टिम साउदी और उनकी टीम हरी पट्टी पर कहर बरपाने के लिए तैयार हैं. 

दूसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम

टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (कप्तान), मैट हेनरी, नील वैगनर, ब्लेयर टिकनर, स्कॉट कुगलेइजन, डग ब्रेसवेल और विल यंग

दूसरे टेस्ट के लिए श्रीलंका की टीम

ओशदा फर्नांडो, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, धनंजया डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कसुन राजिथा, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, असिता फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, चमक करुणारत्ने, रमेश मेंडिस, कामिन्दु मेंडिस, निशान मदुष्का, मिलन प्रियनाथ रत्नायके.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement