Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Babar Azam: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप हुए बाबर आजम, 6 पारियों में बनाए सिर्फ 126 रन

AUS vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. वह इस दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की छह पारियों में एक अदद अर्धशतक भी नहीं ठोक पाए.

Latest News
Babar Azam: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप हुए बाबर आजम, 6 पारियों में बनाए सिर्फ 126 रन

बाबर आजम ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी 50 प्लस स्कोर दिसंबर 2022 में बनाया था

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बाबर आजम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त हो गया है. पूर्व पाक कप्तान के लिए यह दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. वह 3 टेस्ट मैचों की छह पारियों में 21 के बेहद साधारण औसत से सिर्फ 126 रन ही बना पाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक अदद अर्धशतक भी नहीं निकला. बाबर 2023 में पूरे साल में एक भी टेस्ट फिफ्टी नहीं मार पाए थे. नए साल में उनसे नई शुरुआत की उम्मीद थी, लेकिन सिडनी में खेले जा टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत के बाद वह अपना विकेट गंवा बैठे.

यह भी पढ़ें: टी20I में खेलना चाहते हैं विराट-रोहित, BCCI के सामने जताई इच्छा

कमिंस ने किया तीन बार आउट

पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज बाबर आजम को सबसे ज्यादा परेशान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने किया. मौजूदा समय में दुनिया सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार कमिंस ने बाबर को हर टेस्ट मैच में एक बार जरूर आउट किया. कंगारू कप्तान ने बाबर को पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी, बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी और सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में अपना शिकार बनाया. मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट को छोड़ दें, तो बाबर हर बार सेट होने के बाद कमिंस का शिकार बने.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाबर आजम के रन

  • पहले टेस्ट में: 21 और 14
  • दूसरे टेस्ट में: 1 और 41
  • तीसरे टेस्ट में: 26 और 23

इस दौरे से पहले बाबर ने गंवा दी थी कप्तानी

ODI वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर ने तीनों फॉर्मैट की कप्तानी छोड़ दी थी. माना जा रहा था कि बाबर पर कप्तानी छोड़ने का काफी दबाव था. अगर वह खुद इस्तीफा नहीं देते तो उन्हें कप्तानी से हटाया भी जा सकता था. इसकी बड़ी वजह बाबर का बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं करना था. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक एशिया कप के दौरान नेपाल के खिलाफ बनाया था. बाबर की जगह शान मसूद को पाकिस्तान के टेस्ट टीम की कमान दी गई है.

3-0 से सीरीज गंवाने के करीब पाकिस्तान

सिडनी टेस्ट की बात करें तो पाकिस्तान की टीम अच्छी स्थिति में आने के बावजूद तीसरे दिन की समाप्ति तक मुश्किल में पहुंच गई है. इससे पहले आमेर जमाल ने बल्ले से धमाल मचाने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 6 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया को 300 के नीचे रोक दिया था. पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान को 14 रन बढ़त हासिल हुई. इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. 52 रन पर 2 विकेट से दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का स्कोर 68 रन पर 7 विकेट हो गया है. पाक टीम के पास सिर्फ 82 रनों की बढ़त है. ऐसे में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement