Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

PT Usha बनने वाली हैं IOA की पहली महिला अध्यक्ष, 10 दिसंबर को होगा चुनाव

नरिंदर बत्रा के कार्यभार छोड़ने के बाद से IOA का चुनाव नहीं हुआ है और तब से अनील खन्ना और आदिली समरीवाला इस कार्यभार को संभाल रहे हैं.

PT Usha बनने वाली हैं IOA की पहली महिला अध्यक्ष, 10 दिसंबर को होगा चुनाव

pt usha files indian olympic association president nomination first women to become IOA President

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत की दिग्गज एथलीट पीटी उषा (PT Usha) का भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympics Association) की अध्यक्ष (IOA President) बनना लगभग तय है. 10 दिसंबर को होने वाले चुनावों में शीर्ष पद के लिए वह अकेली उम्मीदवार हैं. वह आईओए की पहली महिला अध्यक्ष (First IOA Women President) होंगी. कई एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 58 साल की उषा 1984 के ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं थी. उन्होंने रविवार को शीर्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

सिडनी में बारिश नहीं बल्कि तेज धूप की वजह से रोक दिया गया T20 मुकाबला

उनके साथ उनकी टीम के 14 अन्य लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. आईओए चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई. आईओए के चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा को शुक्रवार और शनिवार को कोई नामांकन नहीं मिला लेकिन रविवार को विभिन्न पदों के लिए 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए.

रमीज रजा को पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिखाई औकात, कहा- ICC इवेंट को बॉयकॉट करने की पाकिस्तान में हिम्मत नहीं

इन चुनावों में उपाध्यक्ष (महिला), संयुक्त सचिव (महिला) के पद के लिए मुकाबला होगा. कार्यकारिणी परिषद के चार सदस्यों के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में है. आईओए में एक अध्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष (एक पुरुष और एक महिला), एक कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव (एक पुरुष और एक महिला), छह अन्य कार्यकारी परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए होंगे. कार्यकारी परिषद के दो सदस्य (एक पुरुष और एक महिला) एथलीट आयोग के प्रतिनिधि होंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement