Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ross Taylor Autobiography: रॉस टेलर का सनसनीखेज आरोप, '0 पर आउट होने पर राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने लगाए थे थप्पड़'

Ross Taylor Slap Allegation: न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर (Ross Taylor Autobiography) इस वक्त अपनी आत्मकथा को लेकर चर्चा में हैं. टेलर ने कीवी ड्रेसिंग रूम में नस्लवाद झेलने के दावे के बाद अब राजस्थान रॉयल्स के मालिकों पर बड़ा आरोप लगाया है. 

Ross Taylor Autobiography: रॉस टेलर का सनसनीखेज आरोप, '0 पर आउट होने पर राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने लगाए थे थप्पड़'

Ross Taylor

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अपनी किताब में न्यूजीलैंड के लिए खेलने के दौरान नस्लवाद झेलने से लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. किताब में उन्होंने आईपीएल से जुड़ी ऐसी ही घटना का भी जिक्र किया है. टेलर ने लिखा है कि 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए जब टीम उतरी थी तो वह बिना खाता खोले आउट हो गए थे. उस वक्त राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के एक मालिक ने उन्हें थप्पड़ मारा था. इस दिग्गज क्रिकेटर ने इस साल की शुरुआत में क्रिकेट से संन्यास लिया था. 

'Shane Warne के सामने मालिक ने लगाए थप्पड़'
 क्रिकेटर ने अपनी आत्मकथा ‘रॉस टेलर: ब्लैक एंड व्हाइट’ में इस घटना का जिक्र किया है. ‘स्टफ डॉट सीओ डॉट एनजेड’ पर छपी खबर के मुताबिक,  ‘हम 195 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे. यह बड़ा लक्ष्य था और मैं खाता खोले बगैर आउट हो गया था. मैच के बाद होटल की ऊपरी मंडिल पर टीम के कुछ खिलाड़ी, फ्रेंचाइजी के मालिक ड्रिंक कर रहे थे. वॉर्नि (शेन वॉर्न) भी अपनी गर्लफ्रेंड लिज हर्ले के साथ वहां थे.’

रॉस ने इस घटना के बारे में लिखा है कि उस वक्त राजस्थान रॉयल्स के एक मालिक ने मुझे लगातार 3-4 थप्पड़ लगाए थे और कहा था कि आपको हमने 0 रन पर आउट होने के लिए एक मिलियन में नहीं खरीदा है. हालांकि रॉस ने स्पष्ट किया है कि यह मजाकिया अंदाज में की गई हरकत थी. 

यह भी पढ़ें: रॉस टेलर जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी हुए हैं नस्लवाद के शिकार, एक बयान ने खोल दी न्यूजीलैंड क्रिकेट की पोल

IPL में कई फ्रेंचाइजी से खेले हैं रॉस टेलर 
न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर ने आईपीएल में कई फ्रेंचाइजी के साथ खेला है. उन्होंने साल 2008 से 2010 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर का प्रतिनिधित्व किया था. 2011 में वह राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे. इसके बाद उस समय की दिल्ली डेयर डेविल्स के लिए भी खेले थे जो टीम अब दिल्ली कैपिटल्स है. 

आईपीएल में खेलने के अनुभव पर उन्होंने लिखा कि जब आपको बहुत ज्यादा पैसे खेलने के लिए मिलते हैं, तो आप परफॉर्म करने के लिए बेताब रहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जो फ्रेंचाइजी आपको इतनी रकम देकर खरीदती है उसे भी आपसे बहुत उम्मीदें रहती हैं. यह पेशेवर खेल का मूल गुण है. 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड में आया चेतेश्वर पुजारा का तूफान, एक ही ओवर में जड़े 22 रन, 79 गेदों में ठोका शतक, देखें वीडियो

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement