Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

SA20: पहले गेंद हवा में लहराई और फिर बैट और पैड को छकाती हुई स्टंप उड़ा दी, देखें काइल मेयर्स की खतरनाक यॉर्कर

SA20: MI Cape Town और Durban Super Giants के बीच खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को पहली जीत दिलाई.

SA20: पहले गेंद हवा में लहराई और फिर बैट और पैड को छकाती हुई स्टंप उड़ा दी, देखें काइल मेयर्स की खतरनाक यॉर्कर

sa t20 league kyle mayers clean bowls dewald brevis with a splendid Yorker in mict vs dsg cricket score

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीफा (South Africa) में खेले जा रहे SA20 क्रिकेट लीग में रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी है. यहां विश्व स्तरीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों का जमावड़ा लगा है तो युवाओं का भी बोलबाला है. शुक्रवार को केपटाउन (Cape Town) में एक ऐसा ही मुकाबला देखने को मिला. इस मुकाबले में दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी मैदान पर उतरे. डरबन सुपर जायंट्स (Durban Super Giants) ने एमआई केपटाउन (MI Cape Town) को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की. इस मुकाबले में रीस टॉप्ली की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली तो काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. 

श्रीलंका करेगी पलटवार या टीम इंडिया करेगी सूपड़ा साफ? जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान क्विंटन डीकॉक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान के फैसले को काइल मेयर्स ने पहले ही ओवर में सही साबित किया और शानदार गेंदबाजी से एमआई केप टाउन के ओपनिंग को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. डेवाल्ड ब्रेविस मैच की दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. खराब शुरुआत के बाद केप टाउन ने 45 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए. 

ग्रैंट रोलॉफ्सन के अर्धशतकीय पारी और जॉर्ज लिंडे के 33 रन की बदौलत केपटाउन 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाने में सफल रही. मेयर्स ने 2 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 10 रन दिए और ब्रेविस का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया. 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डरबन सुपर जायंट्स की शुरुआत तेजतर्तार रही लेकिन 35 के स्कोर पर ही कप्तान डीकॉक आउट हो गए. इसके बाद मेयर्स 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वियान मु्ल्डर और महेनरिक क्लासेन ने टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचाया और बचा हुआ काम कीमो पॉल ने 8 गेंद में 20 रन ठोककर कर दिया. 

तिरुवनंतपुरम में होगी छक्के-चौकों की बरसात या गेंदबाज करेंगे कमाल, जानें कैसा है पिच का हाल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement