Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP T20 League 2024: लखनऊ में खेली जाएगी यूपी लीग, नोट कर लें तारीख; जानें पूरा शेड्यूल

UP T20 League 2024: यूपी टी20 लीग 2024 का आगाज 25 अगस्त से होने जा रहा है, जो लखनऊ में खेली जाएगी. यहां देखिए लीग का शेड्यूल कैसा है.

Latest News
UP T20 League 2024: लखनऊ में खेली जाएगी यूपी लीग, नोट कर लें तारीख; जानें पूरा शेड्यूल

यूपी टी20 लीग 2024

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

यूपी टी20 लीग का दूसरा सीजन 25 अगस्त से खेला जाना है. इस लीग के सभी मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. वहीं इस लीग के आगाज से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी भी होगी. वहीं ये लीग 15 अगस्त से लेकर 14 सितंबर तक खेली जाएगी. इसका पहला सीजन काफी सफल रहा था. वहीं इस बार ये लीग काफी रोमांचक होने वाली है. आइए जानते हैं कि लीग का शेड्यूल कैसा है और कब इसके मुकाबले खेले जाएंगे. 

आपको बता दें कि यूपी टी20 लीग में कुल 6 टीमें हैं. इनमें  लखनऊ फाल्कन, गोरखपुर लायंस, काशी रूद्र, कानपुर सुपरस्टार्स, मेरठ मावरिक्स और नोएडा किंग्स की टीमें हैं. हालांकि ये लीग का दूसरा सीजन है. इसका पहला सीजन काफी रोमांचक रहा था. इससे पहले ये लीग कानपुर में खेली गई थी. लेकिन अब ये लखनऊ में खेली जाएगी. 

ऐसा है यूपी लीग का शेड्यूल

  • काशी बनाम मेरठ (25 अगस्त- रात 8 बजे)
  • गोरखपुर बनाम नोएडा (26 अगस्त- दोपहर 3 बजे) 
  • लखनऊ बनाम कानपुर (26 अगस्त- शाम 7:30 बजे)
  • काशी बनाम गोरखपुर (27 अगस्त- दोपहर 3 बजे) 
  • कानपुर बनाम मेरठ (27 अगस्त- शाम 7:30 बजे)
  • लखनऊ बनाम नोएडा (28 अगस्त- दोपहर 3 बजे) 
  • काशी बनाम कानपुर (28 अगस्त- शाम 7:30 बजे)
  • गोरखपुर बनाम लखनऊ (29 अगस्त- दोपहर 3 बजे) 
  • नोएडा बनाम मेरठ (29 अगस्त- शाम 7:30 बजे)
  • लखनऊ बनाम काशी (30 अगस्त- दोपहर 3 बजे) 
  • कानपुर बनाम नोएडा (30 अगस्त- शाम 7:30 बजे)
  • गोरखपुर बनाम मेरठ (31 अगस्त- दोपहर 3 बजे) 
  • नोएडा बनाम काशी (31 अगस्त- शाम 7:30 बजे) 
  • लखनऊ बनाम मेरठ (1 सितंबर- दोपहर 3 बजे) 
  • गोरखपुर बनाम कानपुर (1 सितंबर- शाम 7:30 बजे) 
  • मेरठ बनाम काशी (2 सितंबर- दोपहर 3 बजे) 
  • नोएडा बनाम गोरखपुर  (2 सितंबर- शाम 7:30 बजे) 
  • कानपुर बनाम लखनऊ (3 सितंबर- दोपहर 3 बजे) 
  • गोरखपुर बनाम काशी  (3 सितंबर- शाम 7:30 बजे) 
  • मेरठ बनाम कानपुर (4 सितंबर- दोपहर 3 बजे) 
  • नोएडा बनाम लखनऊ (4 सितंबर- शाम 7:30 बजे) 
  • कानपुर बनाम काशी (5 सितंबर- दोपहर 3 बजे) 
  • लखनऊ बनाम गोरखपुर (5 सितंबर- शाम 7:30 बजे) 
  • मेरठ बनाम नोएडा (6 सितंबर- दोपहर 3 बजे) 
  • काशी बनाम लखनऊ (6 सितंबर- शाम 7:30 बजे) 
  • नोएडा बनाम कानपुर (7- सितंबर- दोपहर 3 बजे) 
  • मेरठ बनाम गोरखपुर (7 सितंबर- शाम 7:30 बजे) 
  • काशी बनाम नोएडा (8 सितंबर- दोपहर 3 बजे) 
  • मेरठ बनाम लखनऊ (8 सितंबर- शाम 7:30 बजे) 
  • कानपुर बनाम गोरखपुर (9 सितंबर- शाम 7:30 बजे) 
  • क्वालीफायर 1 (11 सितंबर- दोपहर 3 बजे) 
  • एलिमिनेटर (11 सितंबर- शाम 7:30 बजे) 
  • क्वालीफायर 2 (12 सितंबर- शाम 7:30 बजे) 
  • क्लोजिंग सेरेमनी (14 सितंबर- शाम 6:30 बजे) 
  • फाइनल (15 सितंबर- रात 8 बजे)

यह भी पढ़ें- देश की धरती पर उतरते ही भावुक हुईं विनेश फोगाट, साक्षी मलिक को गले लगाकर रो पड़ीं


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement