Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Virender Sehwag 200 In ODI: 11 साल पहले बतौर कप्तान आज के ही दिन वीरेंद्र सहवाग ने रचा था इतिहास, याद है आपको? 

Virender Sehwag Double Century: वीरेंद्र सहवाग का करियर बहुत सारी उपलब्धियों और रिकॉर्ड से भरा है. 11 साल पहले आज के दिन उन्होंने एक कीर्तिमान रचा था.

Virender Sehwag 200 In ODI: 11 साल पहले बतौर कप्तान आज के ही दिन वीरेंद्र सहवाग ने रचा था इतिहास, याद है आपको? 

Virender Sehwag Double Century In ODI

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए कई मैच जिताऊ और यादगार पारियां खेली हैं. इन यादगार पारियों में से ही एक पारी है इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेली उनकी पारी. 11 साल पहले 2011 में उन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक होल्कर स्टेडियम में ही लगाया था. खास बात यह भी है कि वीरेंद्र सहवाग इस मैच की कप्तानी भी कर रहे थे. बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं.   

11 साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने किया था करिश्मा
11 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ आज के दिन वीरेंद्र सहवाग ने बल्ले से तूफानी पारी खेली थी. महेंद्र सिंह धोनी की गैर-मौजूदगी में सहवाग उस मैच की कप्तानी भी कर रहे थे और उन्होंने 219 रनों की पारी खेली थी.  उन्होंने वनडे में दोहरा शतक लगाया था और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे. सहवाग से पहले सचिन तेंदुलकर ने वनडे में दोहरा शतक लगाया था. तेंदुलकर ने ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. वनडे में यह कारनाम करने वाले वह पहले खिलाड़ी बने थे. 

यह भी पढ़ें: चोटिल अंगूठे से रोहित शर्मा ने खेली अभिमन्यु जैसी पारी, ट्विटर पर जोरदार जयकार  

रोहित शर्मा भी वनडे में लगा चुके हैं 3 डबल सेंचुरी 
रोहित शर्मा भी वनडे में डबल सेंचुरी लगा चुके हैं. उन्होंने अब तक के करियर में वनडे में 3 दोहरा शतक लगाए हैं. 2 डबल सेंचुरी रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ और 1 डबल सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाई है. रोहित शर्मा के नाम वनडे में सबसे बड़ा निजी स्कोर (264 रन) का भी रिकॉर्ड है. साल 2014 में यह रिकॉर्ड उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डंस के मैदान पर बनाया था. अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 6 खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगाया है. इनमें 3 रोहित शर्मा (3), वीरेंद्र सहवाग (1) और सचिन तेंदुलकर (1)  भारतीय खिलाड़ी हैं. इसके अलावा क्रिस गेल, फखर जमां और मार्टिन गुप्टिल भी वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं.    

यह भी पढ़ें: तीसरे वनडे में कैसे पार लगेगी टीम इंडिया की नैया? रोहित शर्मा और दीपक चाहर भी चोटिल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement