Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'छोटे शहर की लड़कियां चंगुल में फंस जाती है' WWE में नाम कमाने वाली पहलवान ने लगाया पूर्व IPS पर शोषण का गंभीर आरोप

एशियन गेम्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाली Kavita Dalal को शोषण की वजह से वेटलिफ्टिंग छोड़ दी, बाद में वो WWE रेसलर बन गईं.

'छोटे शहर की लड़कियां चंगुल में फंस जाती है' WWE में नाम कमाने वाली पहलवान ने लगाया पूर्व IPS पर शोषण का गंभीर आरोप

wrestler protest first wwe indian wrestler kavita dalal accused former ips for assault leaves weightlifting

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar Protest) पर पिछले तीन दिनों से भारतीय पहलवानों (Wrestler Protest) का धरना जारी है. बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), साक्षी मलिक (Sakshi Malik), विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और सरीता मोर (Sarita Mor) जैसे पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation Of India) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Birj Bushan Sharan Singh) पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि इन आरोपों को फेडरेशन के अध्यक्ष ने सीरे से खारीज कर दिया है. हालांकि मुफ्फरनगर की पहलवान दिव्या काकरान ने इन सब आरोपों को गलत बताया है. इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है और भारत की पहली महिला WWE रेसलर कविता दलाल (Kavita Dalal) ने एक पूर्व आईपीएस पर शोषण का आरोप लगाया है.  

Wrestler Protest: WFI नहीं है अकेला, क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक इन खेल संस्थानों में खूब चलती है नेतागीरी

टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए कविता दलाल ने कहा- "जब मेरे सामने भी ऐसी परिस्थितियां आईं तो वहां पर मुझे अपने स्वाभिमान से बढ़कर कोई चीज नजर नहीं आई. इस तरह की परिस्थितियां पैदा की गई, अगर कोई कमजोर भाव वाली लड़की हो तो उनके चंगुल में जरूर फंसेगी. मेरे साथ ऐसी स्थितियां सामने आईं तो मैंने उनसे लड़ने के बजाय अपना रास्ता बदला. क्योंकि मेरे पास लड़ने की ताकत नहीं थी, बोलने की हिम्मत नहीं थी, मैंने अपना ट्रैक चेंज कर दिया."

शोषण की वजह से छोड़ दी वेटलिफ्टिंग

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली हरियाणा की कविता दलाल ने पूर्व आईपीएस हरभजन सिंह पर शोषण का आरोप लगाया. 2008 में वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष रहे हरभजन सिंह की वजह से कविता दलाल को दूसरा रास्ता चुनना पड़ा. उन्होंने बताया कि खेल में अधिकतर महिला खिलाड़ियों को निशाना बनाया जाता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement