trendingPhotosDetailhindi4069023

Cricket Trivia: सचिन का जलवा और अफरीदी का बूम-बूम, ODI क्रिकेट से जुड़ीं ये 8 बातें क्या आपको पता थी?

ODI क्रिकेट में ऐसे कई रिकॉर्ड हैं जिन्हें आज भी तोड़ना मुश्किल है, जैसे सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन या मुलरीधरन के सबसे ज्यादा विकेट.

डीएनए हिंदी: 5 जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था. तब से लेकर अब तक वनडे क्रिकेट में कई तरह के बदवाल हुए लेकिन इस खेल का रोमांच आज भी बरकरार है. इस साल अक्टूबर नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भी होने जा रहा है. अब के इतिहास पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसी टीमों ने खिताब पर कब्जा किया है और साथ ही इस फॉर्मेट में अपना दबदबा भी बनाया है. चलिए आज इसी फॉर्मेट के कुछ रोचक फैक्ट्स को जानते हैं. 

1.अब तक 4,499 वनडे खेले गए

अब तक 4,499 वनडे खेले गए
1/8

1971 में दुनिया ने पहली बार वनडे क्रिकेट देखा था. 41 साल के इतिहास में अब तर 4499 मुकाबले खेल जो चुके हैं. अपने 4500 के आंकड़े को छूने से वनडे क्रिकेट सिर्फ एक मैच दूर है. 
 



2.ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास की सबसे सफल टीम

ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास की सबसे सफल टीम
2/8

ऑस्ट्रेलिया ने 975 वनडे में 592 मैच जीते हैं और 340 गंवाया है. ये टीन 5 क्रिकेट वर्ल्ड कप (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) और चैंपियंस ट्रॉफी (2006 और 2009) जीत चुकी है. उनका जीत प्रतिशत 63.39 फीसदी है.
 



3.भारत ने सबसे ज्यादा वनडे खेले

भारत ने सबसे ज्यादा वनडे खेले
3/8

भारत अब तक 1,020 मैच खेले हैं, उनमें से उन्होंने 532 जीते हैं और 436 गंवाए हैं. भारत ने 1983 और 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. 
 



4.तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन

तेंदुलकर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन
4/8

सचिन तेंदुलकर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 463 मैचों में 18,426 रन बनाए हैं. वह श्रीलंका के कुमार संगकारा (14,234), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13,704), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (13,430) से आगे हैं. 
 



5.सचिन ने सबसे ज्यादा शतक भी जड़े

सचिन ने सबसे ज्यादा शतक भी जड़े
5/8

सचिन तेंदुलकर के नाम कुल 49 वनडे शतक है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. उनके बाद विराट कोहली 44 और रिकी पोंटिंग 30 शतकों साथ इस लिस्ट में शामिल हैं. 
 



6.शाहिद अफरीदी के नाम सबसे ज्यादा छक्के

शाहिद अफरीदी के नाम सबसे ज्यादा छक्के
6/8

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 351 छक्के हैं. इसके बाद क्रिस गेल का नंबर आता है जिन्होंने 331 छक्के लगाए हैं. 
 



7.मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे अधिक विकेट

मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे अधिक विकेट
7/8

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम वनडे में 534 विकेट दर्ज हैं. इसके बाद पाकिस्तान के वसीम अकरम (502) और वकार यूनुस (416) और श्रीलंका के चमिंडा वास (400), का नंबर आता है. 
 



8.चामिंडा वास के नाम बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड

चामिंडा वास के नाम बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड
8/8

चामिंडा वास के पास वनडे इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ ओवरों में 19 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे.



LIVE COVERAGE