trendingPhotosDetailhindi4055014

IND vs SA 2nd ODI Pitch Report: दूसरे वनडे में किसका साथ देगी पिच, जान लीजिए हर एक बात...

IND vs SA 2nd ODI Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में किसका साथ देगी पिच, जान लीजिए हर एक बात...

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही है वनडे सीरीज का आगाज वैसा नहीं हुआ, जैसा टीम इंडिया के करोड़ों फैंस ने सोचा था. पहले ही वनडे में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब टीम इंडिया दूसरे वनडे में हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी और साउथ अफ्रीका को सीरीज जीतने से भी रोकने की पूरी कोशिश करेगी. 

1.IND vs SA 2nd ODI

IND vs SA 2nd ODI
1/5

हालांकि इस मैच से पहले भी टीम इंडिया को पिच पर काफी ध्यान देना होगा. क्योंकि पिच जैसा खेलेगी उसी के हिसाब से मैच का रिजल्ट भी आएगा. पहले वनडे में पिच ने पूरी तरह गेंदबाजों का साथ दिया था और अब दूसरे वनडे में पिच किसका साथ देगी आइए जानते हैं...



2.JSCA Stadium Pitch report

JSCA Stadium Pitch report
2/5

दूसरा वनडे मैच रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां पिच पहले वनडे जैसी नहीं खेलेगी. जहां पहले वनडे में पिच ने गेंदबाजों का साथ दिया था. वहीं दूसरे वनडे में पिच बल्लेबाजों के हित में काम करती दिखेगी.



3.Ranchi Pitch supports batters

Ranchi Pitch supports batters
3/5

तेज गेंदबाजों को तो रांची की पिच पर शायद ही कोई मदद मिले. हालांकि स्पिनर्स को थोड़ी बहुत मदद जरूर मिल सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि पिच मैच बढ़ने के साथ ही थोड़ी स्लो हो जाएगी. 



4.Ind vs SA 2nd ODI Toss

Ind vs SA 2nd ODI Toss
4/5

जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी उसे भी बड़ा फायदा हो सकता है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है. क्योंकि पिच बाद में धीमी हो जाएगी और स्लो ट्रैक पर रन बनाना मुश्किल हो जाता है. 



5.Ranchi stadium pitch slows as match progresses

Ranchi stadium pitch slows as match progresses
5/5

2019 मार्च में विराट कोहली के 95 गेंदों पर 123 रनों की पारी के बाद भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच नहीं जीत पाई थी और 32 रनों से लक्ष्य हासिल करने में चूक गई थी. रांची के मैदान पर चौके-छक्के लगाना भी उतना मुश्किल नहीं रहेगा, क्योंकि मैदान की बाउंड्री छोटी हैं. यहां बाउंड्री 65x70 मीटर की हैं.



LIVE COVERAGE