trendingPhotosDetailhindi4022590

IPL 2022: बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेर रहे हैं Umran Malik, पिता कश्मीर में बेचते हैं फल

IPL 2022 में Umran Malik की रफ्तार ने पूरी दुनिया को अपना फैन बना दिया है. कश्मीर के रहने वाले उमरान को भारत का भविष्य माना जा रहा है.

  •  
  • |
  •  
  • Apr 28, 2022, 02:01 PM IST

तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वह 150Kmph के ऊपर की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं. आईपीएल 2022 के अपने 8 मैचों में यह खिलाड़ी 15 विकेट झटक चुका है और मौजूदा समय में पर्पल कैप लिस्ट में युजवेंद्र चहल के बाद दूसरे नंबर पर है.

1.नहीं हुआ टीम इंडिया में डेब्यू

नहीं हुआ टीम इंडिया में डेब्यू
1/5

उमरान जैसा गेंदबाज आसानी से नहीं मिलता. खासतौर पर भारत के पास तो इतनी तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बहुत ही कम गेंदबाज रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि इस खिलाड़ी को अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया है. 



2.हाथ से निकला था मौका

हाथ से निकला था मौका
2/5

सेलेक्टर्स ने IPL में कमाल दिखा चुके जम्मू और कश्मीर के खतरनाक गेंदबाज उमरान मलिक को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में सेलेक्ट किया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया.
 



3.बॉलिंग देखकर दंग रह जाते फैन्स

बॉलिंग देखकर दंग रह जाते फैन्स
3/5

सनराइजर्स हैदराबाद के फैन्स कहते हैं कि उमरान मलिक के सामने तो बुमराह और शमी भी फीके नजर आते हैं. हैरानी की बात है कि अभी तक उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. वैसे स्ट्रगल की बात करें तो उमरान एक आम परिवार से हैं.



4.फल बेचते हैं पिता

फल बेचते हैं पिता
4/5

उमरान के पिता अब्दुल रशीद कश्मीर में फलों की दुकान चलाते हैं. वह कहते हैं कि बेटे की वजह से मार्केट में आने-जाने वाले लोग उनसे मिलते हैं और उनका बहुत सम्मान करते हैं.



5.वर्ल्ड कप का सपना देखते हैं पिता

वर्ल्ड कप का सपना देखते हैं पिता
5/5

उमरान के पिता अपने बेटे को भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना चाहते हैं. उमरान के पिता ने बताया कि वो बचपन से ही अपने ग्रुप के सबसे तेज गेंदबाज थे और वो हमेशा से ही एक घातक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे.   
 



LIVE COVERAGE