trendingPhotosDetailhindi4055324

Roha Nadeem Pakistan Cricket Presenter: ये हैं 'पाकिस्तान की मयंती लेंगर', जो रह चुकी हैं इंटरनेशनल क्रिकेटर

इस फेमस स्पोर्ट्स एंकर को बताया जाता है 'पाकिस्तान की मयंती लेंगर', जीवन में हासिल कर चुकी हैं इतना कुछ जानकर दंग रह जाएंगे आप...

भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही क्रिकेट को लेकर कांटे की टक्कर रही है. अक्सर इस बात पर बहस छिड़ी रहती है कि कौन सी टीम बेहतर है और किसके खिलाड़ी ज्यादा जोरदार हैं. लेकिन अब बात खिलाड़ियों से भी आगे निकल गई है और ये स्पोर्ट्स प्रेजेंटर्स तक पहुंच गई है. जिस तरह भारत के पास मयंती लेंगर जैसी होनहार स्पोर्ट्स प्रेजेंटर है. वैसे ही पाकिस्तान का कहना है कि उसके पास भी एक ऐसी स्पोर्ट्स प्रजेंटर है जिसे 'पाकिस्तान की मयंती लेंगर' के नाम से जाना जाता है. आइए जानते हैं कौन है ये एंकर जिसे कहा जाता है पाकिस्तान की मयंती लेंगर...

1.Roha Nadeem compared with Mayanti Langer

Roha Nadeem compared with Mayanti Langer
1/5

पाकिस्तान की इस खूबसूरत और टैलेंटेड स्पोर्ट्स प्रेजेंटर का नाम रोहा नदीम (Roha Nadeem) है जिन्हें अक्सर क्रिकेट कवर करते देखा जाता है. रोहा बेहद पॉपुलर हैं और लोग अक्सर इनकी तुलना भारत की मयंती लेंगर से किया करते हैं.



2.Roha Nadeem a scholar

Roha Nadeem a scholar
2/5

रोहा पाकिस्तान सुपर लीग से लेकर टीम के इंटरनेशनल मैचों तक में एंकरिंग करती हैं. रोहा काफी पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने यूनाइटेड किंग्डम की कार्डिफ यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में एमए किया हुआ है और उनके बेहतरीन एंकरिंग स्किल्स में ये साफ झलकता भी है. 



3.Roha Nadeem columnist for Dawn

Roha Nadeem columnist for Dawn
3/5

साथ ही रोहा को चेवनिंग स्कॉलरशिप भी मिल चुकी है. चेवनिंग यूके सरकार द्वारा चलाया जाने वाला इंटरनेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम है. टीवी पर एंकरिंग करने के अलावा रोहा अपनी लेखनी के लिए भी पहचानी जाती हैं. वो Dawn और Tribune जैसे कई बड़े अखबारों में कॉलम भी लिखा करती हैं.



4.Roha Nadeem cricket career

Roha Nadeem cricket career
4/5

रोहा बेहद टैलेंटेड महिला हैं और वो सिर्फ स्पोर्ट्स एंकरिंग में ही नहीं बल्कि इस खेल को खेलने में भी माहिर हैं. एंकरिंग से पहले रोहा खुद एक प्रोफेश्नल क्रिकेटर रह चुकी हैं.



5.Roha Nadeem internation cricket career

Roha Nadeem internation cricket career
5/5

14 साल की उम्र में रोहा नदीम कुवैत की अंडर-19 में क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गईं थी और इसके बाद उन्हें नेशनल वुमेंस क्रिकेट टीम में भी शामिल किया गया था. एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा 2010 में 11 टीमों के लिए आयोजित किए गए सिंगापुर क्रिकेट टूर्नामेंट में रोहा भी अपनी टीम के साथ गईं थी.



LIVE COVERAGE