trendingPhotosDetailhindi4042711

विराट कोहली ने ये खास रिकॉर्ड तो बनाया पर फिर भी रह गए सचिन, द्रविड़, सहवाग से पीछे

क्रिकेट की दुनिया में 'किंग' की उपाधि हासिल करने वाले विराट कोहली, दरअसल में एक खास रिकॉर्ड बनाने के बाद भी टीम इंडिया के कुछ दिग्गज बल्लेबाजों से पीछे रह गए हैं. आइए जानते हैं आखिर 'रन मशीन' कोहली को किस मामले में सचिन, द्रविड़, सहवाग और गावस्कर से मिली है मात...

हम आज जिस रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं, वो है टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे तेज 8000 रन बनाने के मामले में पांच बल्लेबाज सबसे आगे हैं. इन पांच बल्लेबाजों में एक नाम विराट कोहली का भी है, लेकिन कोहली टॉप 5 की लिस्ट में आखिरी पर हैं.

1.Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar
1/5

लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने सबसे कम इनिंग्स में भारत की ओर से 8000 रन बनाए थे. सचिन ने 96 मैचों में 154 इनिंग्स खेलने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 8000 रन बनाने का आंकड़ा छुआ था. उन्होंने 2002 में किंग्स्टन 8000 रन पूरे किए थे.



2.Rahul Dravid

Rahul Dravid
2/5

दूसरे नंबर पर टीम इंडिया की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ हैं. जिन्होंने 8000 रन बनाने के लिए सचिन से कम मैच खेले, लेकिन इनकी इनिंग्स सचिन से ज्यादा रहीं. द्रविड़ ने 94 मैचों की 158 इनिंग्स में श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में 8000 रन का आंकड़ा पार किया था.



3.Virender Sehwag

Virender Sehwag
3/5

तीसरे नंबर पर विरेंद्र सहवाग हैं. जिन्होंने टॉप 5 खिलाड़ियों में सबसे कम 93 मैचों में 8000 रन बनाए. लेकिन इनिंग्स के मामले में सहवाग, द्रविड़ और सचिन से थोड़ा पीछे हैं. उन्होंने 160 इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में ये रिकॉर्ड बनाया था.



4.Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar
4/5

चौथे नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं. गावस्कर ने 95 मैचों की 166 पारियों में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में 8000 रन पूरे किए थे. 



5.Virat Kohli

Virat Kohli
5/5

टॉप 5 में लास्ट नंबर आता है विराट कोहली का नाम, जिन्होंने 8000 रन पूरे करने के लिए 100 मैच लिए. उन्होंने ये कीर्तिमान 169 पारियों में हासिल किया था. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 2021 में ये रिकॉर्ड बनाया था. 



LIVE COVERAGE